Edited By PTI News Agency,Updated: 14 Sep, 2021 11:13 PM

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) राजस्थान स्थित कंपनी श्री सीमेंट तीन परियोजनाओं में 4,750 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसमें से 3,500 करोड़ रुपये का निवेश राजस्थान की नवलगढ़ तहसील में एकीकृत सीमेंट संयंत्र लगाने के लिए किया जाएगा।
नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) राजस्थान स्थित कंपनी श्री सीमेंट तीन परियोजनाओं में 4,750 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसमें से 3,500 करोड़ रुपये का निवेश राजस्थान की नवलगढ़ तहसील में एकीकृत सीमेंट संयंत्र लगाने के लिए किया जाएगा।
कंपनी के निदेशक मंडल ने मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर अपनी सीमेंट इकाइयों में सौर बिजली संयंत्र लगाने के लिए 500 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी। इसके अलवा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी श्री सीमेंट ईस्ट द्वारा 750 करोड़ रुपये के निवेश से क्लिंकर ग्राइंडिंग इकाई लगाने को भी मंजूरी दी गई।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने राजस्थान की नवलगढ़ तहसील के गोथरा गांव में एकीकृत सीमेंट संयंत्र और विभिन्न स्थानों पर सौर बिजली संयंत्र लगाने की मंजूरी दे दी है।
नए प्रस्तावित संयंत्र की क्लिंकर क्षमता 38 लाख टन सालाना की होगी। यह मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही तक तैयार हो जाएगा। इस परियोजना पर 3,500 करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत होगी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।