Edited By PTI News Agency,Updated: 19 Jul, 2022 04:34 PM
नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) स्वास्थ्य क्षेत्र की स्टार्टअप टाका हेल्थकेयर ने अगले छह माह में 400 से अधिक पेशेवरों की नियुक्ति की योजना बनाई है।
नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) स्वास्थ्य क्षेत्र की स्टार्टअप टाका हेल्थकेयर ने अगले छह माह में 400 से अधिक पेशेवरों की नियुक्ति की योजना बनाई है।
टाका हेल्थकेयर किफायती कीमत पर सर्जरी प्रदान करती है। कंपनी के पास कई शहरों में अस्पतालों, विशेषज्ञ चिकित्सकों और स्वास्थ्य देखभाल भागीदारों का बड़ा नेटवर्क है।
टाका हेल्थकेयर के सह-संस्थापक बिधन चौधरी ने कहा, ‘‘कंपनी देश के 30 शहरों में मौजूद है और हजारों मरीजों को सुरक्षित तथा किफायती सर्जरी देखभाल प्रदान कर रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम अगले छह माह में 400 से 500 लोगों की भर्ती करेंगे। साथ ही अपने मौजूदा परिचालन को मजबूत करने और आने वाले महीनों में इसे कई और शहरों और राज्यों में विस्तारित करने की अपनी योजना में तेजी लाएंगे।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।