Edited By PTI News Agency,Updated: 28 Feb, 2023 10:27 PM

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) दूरसंचार विधेयक से स्पेक्ट्रम, लाइसेंस और नियमनों के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधारों को आगे बढ़ाया जा सकेगा। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को यह बात कही।
नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) दूरसंचार विधेयक से स्पेक्ट्रम, लाइसेंस और नियमनों के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधारों को आगे बढ़ाया जा सकेगा। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को यह बात कही।
वैष्णव ने कहा कि सरकार को भरोसा है कि यह विधेयक संसद के मानसून सत्र में पारित हो जाएगा।
वैष्णव ने कहा कि विधेयक का पहला मसौदा जारी करने के बाद सरकार को जो सुझाव मिले हैं उन पर गौर किया जा रहा है। इसके आधार पर दूसरा मसौदा तैयार करने पर फिलहाल काम चल रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा अगला प्रमुख लक्ष्य दूरसंचार विधेयक को आगामी मानसून सत्र में पारित कराने है। इससे स्पेक्ट्रम, लाइसेंस, नियमन आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेंगे।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।