Edited By PTI News Agency,Updated: 17 Mar, 2023 10:12 PM

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी को उसकी अनुषंगी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) में अपने नेटवर्थ का 30 से ज्यादा प्रतिशत निवेश करने की मंजूरी दे दी है।
नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी को उसकी अनुषंगी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) में अपने नेटवर्थ का 30 से ज्यादा प्रतिशत निवेश करने की मंजूरी दे दी है।
एनटीपीसी की वित्त वर्ष 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, उसका कुल नेटवर्थ 1.28 लाख करोड़ रुपये है।
यह 2032 तक एनटीपीसी के 60 जीडब्ल्यू नवीकरणीय ऊर्जा के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को देखते हुए महत्वपूर्ण है। वर्तमान में, महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को अपने निवल मूल्य की 30 प्रतिशत से अधिक की राशि का निवेश करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी की आवश्यकता होती है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।