Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 24 Jun, 2025 03:37 PM

देश की सबसे तेज और हाईटेक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर चर्चा में है। लेकिन इस बार बात उसकी स्पीड या सुविधा की नहीं बल्कि एक बड़ी शिकायत की है। दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन की छत से पानी टपकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो...
नेशनल डेस्क: देश की सबसे तेज और हाईटेक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर चर्चा में है। लेकिन इस बार बात उसकी स्पीड या सुविधा की नहीं बल्कि एक बड़ी शिकायत की है। दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन की छत से पानी टपकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन की सीटें भीग रही हैं और यात्री अपना सामान और कपड़े बचाते नजर आ रहे हैं।
रेलवे ने बताई टपकते पानी की असली वजह
इस वायरल वीडियो पर @RailwaySeva ने जवाब देते हुए पूरी तकनीकी जानकारी दी है। रेलवे ने बताया कि ट्रेन संख्या 22415 (वाराणसी से नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस) के कोच सी-7 में सीट संख्या 76 के पास रिटर्न एयर डक्ट से पानी टपक रहा था। रेलवे के अनुसार आरएमपीयू (Roof Mounted Package Unit) की ड्रिप ट्रे के ड्रेन छेद मिक्स मीडिया और फिल्टर की वजह से ब्लॉक हो गए थे। इसके कारण कूलिंग कॉइल के नीचे जमा हुआ पानी ब्रेक लगने के समय रिटर्न एयर डक्ट में चला गया और वहां से यात्रियों की सीटों पर टपकने लगा।
रेलवे ने उठाए सुधारात्मक कदम
रेलवे ने बताया कि नई दिल्ली स्टेशन पर वापसी यात्रा से पहले इस तकनीकी खामी को दूर कर दिया गया। ड्रिप ट्रे को अच्छी तरह से साफ किया गया और अब ड्रेन छेद को खुले रखने के लिए फिल्टर और ट्रे के बीच वॉशर लगाए जा रहे हैं। साथ ही रेक के सभी आरएमपीयू की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी परेशानी ना हो।