ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था युवक, फिर जो हुआ... वीडियो देख कांप उठेगी रूह

Edited By Updated: 24 Dec, 2025 11:01 PM

the young man was crossing the railway tracks while wearing earphones

रेलवे ट्रैक पर की गई जरा-सी लापरवाही किस हद तक जानलेवा हो सकती है, इसका एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक युवक कान में ईयरफोन लगाए बेखौफ होकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा होता...

नेशनल डेस्क: रेलवे ट्रैक पर की गई जरा-सी लापरवाही किस हद तक जानलेवा हो सकती है, इसका एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक युवक कान में ईयरफोन लगाए बेखौफ होकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा होता है। उसे न ट्रेन की आवाज सुनाई देती है और न ही आसपास मौजूद लोगों की चेतावनी। तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रेन सामने आ जाती है और कुछ सेकेंड का अंतर ही उसे मौत के मुंह में जाने से बचा लेता है।

ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बचा युवक

वायरल वीडियो में युवक पूरी तरह संगीत में डूबा नजर आता है। जैसे-जैसे ट्रेन बेहद करीब आती है, खतरा और डर दोनों साफ महसूस होने लगते हैं। आखिरी पल में युवक को स्थिति का अहसास होता है और वह हड़बड़ी में ट्रैक से झटके के साथ दूर हटता है। ट्रेन इतनी नजदीक से गुजरती है कि वीडियो देखने वालों की भी सांसें थम जाती हैं। वीडियो बना रहे लोग उसे चिल्लाकर चेताने की कोशिश करते हैं, लेकिन जिसके कानों में ईयरफोन हो, उसे न ट्रेन का हॉर्न सुनाई देता है और न इंसानों की आवाज।

ईयरफोन लगाकर चलें, लेकिन मौत को न भूलें, कभी भी आ सकती है.... pic.twitter.com/2L3oDrpSiC

— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) December 24, 2025

ईयरफोन के शौक से मौत बस एक कदम दूर

वीडियो में साफ दिखता है कि युवक महज कुछ सेकेंड की देरी से ट्रेन से टकराने से बचा। ट्रेन की रफ्तार भी 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा लग रही है। अगर टक्कर हो जाती, तो अंजाम बेहद भयावह होता। यही वजह है कि यह वीडियो लोगों को झकझोर रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है।

यूजर्स के तीखे रिएक्शन, कैमरामैन पर भी उठे सवाल

इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, “ईयरफोन की वजह से बहुत बुरी मौत हो सकती थी।” दूसरे ने कमेंट किया, “जब यमराज काम करने के मूड में न हों, तब ऐसा होता है।” वहीं एक और यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “इतिहास गवाह है, कैमरामैन ने आज तक किसी की मदद नहीं की।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!