दशहरा पर यूपी में शांति का कड़ा संदेश: CM योगी ने उपद्रवियों को दी सख्त चेतावनी — 'कोई भी अराजकता बर्दाश्त नहीं!'

Edited By Updated: 27 Sep, 2025 07:19 AM

cm yogi issued a stern warning to the rioters   no anarchy will be tolerated

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में कानपुर, वाराणसी, मुरादाबाद और कई अन्य जिलों में हाल की घटनाओं को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि वे उपद्रव फैलाने वाले...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में कानपुर, वाराणसी, मुरादाबाद और कई अन्य जिलों में हाल की घटनाओं को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि वे उपद्रव फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त और कड़क कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि दशहरा पर्व के दौरान प्रदेश में शांति, सुरक्षा और भाईचारे को बनाए रखना बहुत जरूरी है। उपद्रवियों पर तुरंत और निर्णायक कार्रवाई होनी चाहिए ताकि वे फिर कभी अराजकता फैलाने की हिम्मत न कर सकें।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में कहा कि कुछ लोग जुलूस और प्रदर्शनों का बहाना बनाकर कानपुर, वाराणसी, मुरादाबाद जैसे जिलों में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि दशहरा बुराई और आतंक के अंत का प्रतीक है और इस शुभ अवसर पर कोई भी अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार हर उपद्रवी को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करेगी। इसके लिए पुलिस को वीडियो फुटेज और सोशल मीडिया की निगरानी करने को कहा गया है ताकि हर दोषी को पकड़ा जा सके। साथ ही कानपुर, वाराणसी और मुरादाबाद में हुई घटनाओं के मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज करने और उपद्रवियों की संपत्ति की जांच करने के भी आदेश दिए गए हैं।

महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री ने महिलाओं की सुरक्षा को सबसे ऊपर बताया। उन्होंने कहा कि छेड़खानी, चेन स्नेचिंग और एसिड अटैक जैसी घटनाओं में थानों से लेकर पुलिस रिस्पॉन्स वाहनों तक की जिम्मेदारी तय की जाएगी। दशहरा के दौरान गरबा और डांडिया जैसे आयोजनों में सुरक्षा को लेकर भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई
योगी आदित्यनाथ ने अफवाह फैलाने वालों को गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने बहरूपियों की घुसपैठ रोकने और मिशन शक्ति 5.0 को प्रभावी ढंग से लागू करने पर भी जोर दिया। साथ ही जातीय संघर्ष भड़काने वालों पर पूरी लगाम लगाने के निर्देश दिए।

आयोजन सुरक्षा और नियम पालन
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गा पूजा और रावण दहन जैसे आयोजनों में सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए। उन्होंने साफ किया कि बड़ी मूर्तियां सुरक्षित ऊंचाई तक ही बनाई जाएं और विसर्जन के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जाएं। इसके अलावा बूचड़खानों का भी औचक निरीक्षण करने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी पुलिस कप्तानों को दी गई है।

ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन
त्योहारी सीजन और आईटीएस में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री ने प्रशासन को ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने और सुरक्षा के मजबूत इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलों में प्रभारियों, मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों के दौरे और बैठकों को प्राथमिकता देने को भी कहा। साथ ही कोर ग्रुप की बैठकों की रिपोर्ट सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!