200 लोगों ने बुक किया होटल, 'Gender Reveal' और प्रोजेक्ट X पार्टी के नाम पर किया ऐसा कांड की हिल गया पूरा इलाका

Edited By Updated: 08 Jul, 2025 12:11 PM

danger of big parties on airbnb booking parties through social media

इंग्लैंड के ग्रेटर मैनचेस्टर में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने इलाके को हिला कर रख दिया। एक 10 बेडरूम वाले Airbnb होटल को सिर्फ आठ लोगों को किराए पर दिया गया था, लेकिन सोशल मीडिया की ताकत ने इस छोटी सी पार्टी को बेकाबू कर दिया। अचानक 200...

नेशलन डेस्क: इंग्लैंड के ग्रेटर मैनचेस्टर में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने इलाके को हिला कर रख दिया। एक 10 बेडरूम वाले Airbnb होटल को सिर्फ आठ लोगों को किराए पर दिया गया था, लेकिन सोशल मीडिया की ताकत ने इस छोटी सी पार्टी को बेकाबू कर दिया। अचानक 200 से ज्यादा लोग उस घर में पहुंच गए और वहां 'Gender Reveal' पार्टी की जगह एक भयंकर ‘प्रोजेक्ट एक्स’ स्टाइल पार्टी शुरू हो गई। इस भारी भीड़ और अराजकता ने न सिर्फ घर के मालिक की नींद उड़ा दी, बल्कि पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। आइए जानते हैं क्या हुआ और कैसे ये मामला इतना बड़ा हो गया।

'Gender Reveal' पार्टी से ‘प्रोजेक्ट एक्स’ पार्टी तक

Gender Reveal पार्टी में आमतौर पर बच्चे के लिंग का पता चलाने के लिए परिवार और दोस्तों के बीच एक छोटा समारोह होता है। लेकिन इस बार इंग्लैंड के इस घर में यह नाम मात्र की पार्टी बन पाई। सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से पार्टी का प्रचार हुआ और 200 से अधिक लोग, जो नशे में थे, वहां पहुंच गए। वे बिना अनुमति घर में घुस आए और वहां जमकर तोड़फोड़ की। मैट ने बताया कि पहले तो लोगों ने घर का वाई-फाई बंद कर दिया, जिससे बाहर लगे CCTV कैमरे काम करना बंद हो गए। इसके बाद कई मिनी बसें आईं और दर्जनों लोग उतरे। पड़ोसी इस हल्ले से परेशान हो गए और पुलिस को बुलाना पड़ा।

‘प्रोजेक्ट एक्स’ पार्टी क्या है?

‘प्रोजेक्ट एक्स’ एक हॉलीवुड फिल्म है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक साधारण पार्टी सोशल मीडिया पर फैलने वाली खबर की वजह से बड़ी भीड़ में बदल जाती है और पूरी पार्टी बेकाबू हो जाती है। इसी तरह इस घर में भी छोटी सी ‘Gender Reveal’ पार्टी अचानक हजारों लोगों की भारी भीड़ में तब्दील हो गई, जिससे घर के मालिक की परेशानी बढ़ गई।

Airbnb की जगह इंस्टाग्राम से हुई बुकिंग

मैट ने बताया कि उनका घर आमतौर पर Airbnb ऐप के जरिए बुक होता है, लेकिन इस बार बुकिंग इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। पार्टी आयोजकों ने बताया था कि घर में Gender Reveal पार्टी होगी, लेकिन असलियत कुछ और ही निकली। मैट को पार्टी के लिए सिर्फ 450 पाउंड किराया और 250 पाउंड डिपॉजिट मिला, जबकि नुकसान लगभग 2,000 पाउंड (लगभग 2 लाख रुपये) का हुआ। घर की साफ-सफाई के लिए तीन कर्मचारियों को 12 घंटे काम करना पड़ा। Airbnb ने भी साफ किया कि इस घटना में उनकी वेबसाइट या ऐप से कोई बुकिंग नहीं हुई थी।

Airbnb क्या है?

Airbnb एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपना घर, फ्लैट या कमरा या होटल किराए पर दे सकते हैं। ट्रैवल करते वक्त होटल के बजाय कोई घर जैसा माहौल चाहिए तो Airbnb पर बुकिंग की जाती है। दुनिया के कई देशों में लोकप्रिय, भारत में भी बड़े शहरों में लोग इसे इस्तेमाल करते हैं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!