Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 02 Jun, 2025 04:14 PM

हमेशा अपने बोल्ड अंदाज से सुर्खियों में रहने वाली पूनम पांडे इस बार अपने ट्रेडिशनल लुक को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास वीडियो पोस्ट किया है जो कि AI जनरेटेड है।
नेशनल डेस्क: हमेशा अपने बोल्ड अंदाज से सुर्खियों में रहने वाली पूनम पांडे इस बार अपने ट्रेडिशनल लुक को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास वीडियो पोस्ट किया है जो कि AI जनरेटेड है। इस वीडियो में पूनम पांडे बिल्कुल अलग और संस्कारी अवतार में नजर आ रही हैं। वीडियो में पूनम ने सूट-सलवार पहन रखा है और सिर पर सुंदर सा दुपट्टा भी ओढ़ा हुआ है। उनका यह लुक एकदम पारंपरिक भारतीय महिला की तरह है जिसे देखकर उनके फॉलोअर्स भी हैरान हैं। पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा– "Kaisi lgg rahi hu", जिससे फैंस के बीच यह सवाल और ज्यादा वायरल हो गया कि पूनम का यह नया अवतार कैसा लगा?
AI टेक्नोलॉजी से बना वीडियो
गौर करने वाली बात यह है कि यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है। यानि पूनम पांडे ने खुद यह वीडियो शूट नहीं किया बल्कि AI ने उनकी छवि को एक पारंपरिक भारतीय महिला के रूप में पेश किया। ऐसे में यह भी दिखाता है कि अब सोशल मीडिया पर AI कंटेंट किस तेजी से जगह बना रहा है।
फैंस की प्रतिक्रियाएं
पूनम पांडे की इस पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। कोई उन्हें "देसी क्वीन" कह रहा है तो कोई "संस्कारी पूनम" का टैग दे रहा है। उनके इस बदले-बदले अंदाज को लेकर कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। कुछ यूजर्स ने पूछा कि क्या ये पूनम की नई छवि है या सिर्फ AI का कमाल?