कुत्तों के भौंकने पर गेट बंद करने निकला चौकीदार, अचानक सामने आ गया शेर, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

Edited By Updated: 29 Jan, 2026 12:13 AM

security guard went to close gate when a lion suddenly appeared in front of him

अगर आप रोज की तरह ड्यूटी पर हों और अचानक दरवाजा बंद करने जाएं, तभी सामने शेर आ जाए, तो किसी की भी सांस अटक जाए। गुजरात के जूनागढ़ से ठीक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शेरों के लिए मशहूर जूनागढ़ जिले में स्थित आधार सीमेंट फैक्ट्री में...

नेशनल डेस्कः अगर आप रोज की तरह ड्यूटी पर हों और अचानक दरवाजा बंद करने जाएं, तभी सामने शेर आ जाए, तो किसी की भी सांस अटक जाए। गुजरात के जूनागढ़ से ठीक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शेरों के लिए मशहूर जूनागढ़ जिले में स्थित आधार सीमेंट फैक्ट्री में यह पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसे देखकर हर कोई सहम गया है।

जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री का चौकीदार गेट के पास बने वॉचमैन रूम में मौजूद था। तभी अचानक बाहर मौजूद कुत्ते जोर-जोर से भौंकने लगे। कुत्तों की आवाज सुनकर चौकीदार बाहर आया और फैक्ट्री का गेट बंद करने लगा। लेकिन तभी अचानक सामने से एक शेर दौड़ता हुआ आ गया।


खतरे को भांपते ही चौकीदार ने बिना एक पल गंवाए तेजी से गेट बंद किया और जान बचाने के लिए चौकी में भाग गया। CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि शेर कितनी तेजी से दौड़ता हुआ फैक्ट्री गेट तक पहुंच गया। गनीमत रही कि चौकीदार समय रहते अंदर चला गया, वरना शेर सीधे उस पर हमला कर सकता था।

वीडियो में एक तरफ शेर की रफ्तार और दूसरी तरफ गेट पर खड़े चौकीदार की हालत देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री गिरनार जंगल के बेहद करीब स्थित है, जहां से अक्सर शेरों का झुंड रिहायशी और औद्योगिक इलाकों की ओर निकल आता है।

हालांकि, यह घटना और भी डरावनी इसलिए मानी जा रही है क्योंकि यह सब दिनदहाड़े सुबह के समय हुआ. इस घटना के बाद फैक्ट्री का स्टाफ भी दहशत में है। स्थानीय लोग और कर्मचारी वन विभाग से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और शेरों की मूवमेंट पर निगरानी रखने की मांग कर रहे हैं। यह वीडियो एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि जंगल से सटे इलाकों में काम करने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए क्या पर्याप्त इंतजाम हैं?

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!