हर 8वें दिन बनती थी दुल्हन… 7 महीने में 25 शादियां कर दूल्हों को लूटने वाली ‘अनुराधा’ भोपाल से गिरफ्तार

Edited By Updated: 20 May, 2025 04:05 PM

who robbed grooms by marrying 25 times in 7 months arrested from bhopal

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से सामने आया एक चौंकाने वाला मामला इन दिनों देशभर में सुर्खियां बटोर रहा है। एक महिला, जिसने 7 महीनों में 25 से ज्यादा शादियां कीं और हर बार अपने पति को चूना लगाकर फरार हो गई।

नेशनल डेस्क: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से सामने आया एक चौंकाने वाला मामला इन दिनों देशभर में सुर्खियां बटोर रहा है। एक महिला, जिसने 7 महीनों में 25 से ज्यादा शादियां कीं और हर बार अपने पति को चूना लगाकर फरार हो गई। पुलिस ने इस शातिर ‘लुटेरी दुल्हन’ को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया है। उसका नाम अनुराधा है और वह हर शादी के बाद कुछ ही दिनों में जेवर, नगदी और मोबाइल लेकर भाग जाया करती थी।

पुलिस ने कैसे बिछाया जाल

मानटाउन थाने के एएसआई मीठा लाल यादव ने बताया कि 3 मई को विष्णु शर्मा नामक युवक ने शिकायत दी थी। उसने बताया कि शादी के नाम पर एक दलाल और महिला ने उससे दो लाख रुपये ठग लिए। उसे अनुराधा की फोटो दिखाई गई और फिर कोर्ट मैरिज करवा दी गई। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही अनुराधा घर से नगदी, गहने और मोबाइल लेकर गायब हो गई। इसके बाद पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर एक कांस्टेबल के माध्यम से आरोपी महिला से संपर्क किया। एक दलाल ने कुछ महिलाओं की फोटो दिखाई, जिनमें अनुराधा भी शामिल थी। जैसे ही उसकी पहचान हुई, पुलिस ने भोपाल में छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

हर 8वें दिन रचती थी नई शादी

पूछताछ में पुलिस को जो जानकारी मिली, वह बेहद चौंकाने वाली थी। अनुराधा ने पिछले 7 महीनों में लगभग 25 लोगों से शादी की थी। यानी वह औसतन हर आठवें दिन एक नया दूल्हा तलाशती थी। हर शादी के बाद वह बहाने से घर से भाग जाती और साथ में गहने, नकदी और मोबाइल फोन भी ले जाती थी।

2 से 5 लाख में तय होती थी ‘शादी’

इस गिरोह के काम करने का तरीका भी पूरी तरह से संगठित था। भोपाल से चल रहे इस फर्जी विवाह गिरोह में रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू और जुर्जन नामक लोग सक्रिय थे। ये लोग एजेंट बनकर भोले-भाले लड़कों या उनके परिवारों से संपर्क करते थे और लड़कियों की फोटो दिखाकर 2 से 5 लाख रुपये में सौदा करते थे।
पैसे लेने के बाद कोर्ट मैरिज कराई जाती थी। फिर कुछ ही दिनों में ‘दुल्हन’ गहने और नकदी लेकर रफूचक्कर हो जाती।

उत्तर प्रदेश की रहने वाली है आरोपी

पुलिस जांच में सामने आया कि अनुराधा, जो अब विशाल पासवान की पत्नी है, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के महाराजगंज की रहने वाली है। फिलहाल वह भोपाल के शिव नगर इलाके में किराए पर रह रही थी। पुलिस के अनुसार, उसने हाल ही में भोपाल के गब्बर नामक युवक से दो लाख रुपये में विवाह किया और फिर उसे भी लूटकर फरार हो गई थी।

गिरोह के अन्य सदस्य अब भी फरार

फिलहाल पुलिस आरोपी अनुराधा से पूछताछ कर रही है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस को शक है कि इस गिरोह ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में भी कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। एएसआई मीठा लाल यादव ने बताया कि यह अपने आप में बेहद संगठित और सुनियोजित ठगी है। आरोपी महिला और उसका गिरोह उन परिवारों को निशाना बनाता था, जिन्हें जल्द शादी की जरूरत होती थी या जिनके पास ठोस सामाजिक जाल नहीं होता था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!