Edited By Parveen Kumar,Updated: 12 Jan, 2026 07:00 PM

ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। शराब के नशे में धुत एक निजी अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने तेज रफ्तार कार से दो सगे भाइयों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद...
नेशनल डेस्क: ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। शराब के नशे में धुत एक निजी अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने तेज रफ्तार कार से दो सगे भाइयों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस चौकी का घेराव कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मामला नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के जीरो पॉइंट का है।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा रविवार देर रात यमुना एक्सप्रेस-वे पर जीरो पॉइंट के पास हुआ। मृतकों की पहचान गौरव शर्मा और मनोज शर्मा के रूप में हुई है, जो कुंडली बांगर गांव के रहने वाले थे। दोनों भाई बोलेरो गाड़ी से कपड़े खरीदने ग्रेटर नोएडा जा रहे थे। रास्ते में उनकी गाड़ी का डीजल खत्म हो गया, जिसके बाद वे सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर डीजल डाल रहे थे।
डीजल भरते वक्त मौत बनकर आई तेज रफ्तार कार
इसी दौरान तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों भाइयों की मौके पर ही जान चली गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
जांच में सामने आया कि कार चला रहा व्यक्ति ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर है। प्रत्यक्षदर्शियों और शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि आरोपी हादसे के वक्त शराब के नशे में था और तेज रफ्तार में कार चला रहा था। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गांव में पसरा मातम, परिजनों में आक्रोश
आरोपी डॉक्टर के कब्जे से होंडा सिटी कार भी बरामद कर ली गई है। मेडिकल जांच में नशे की पुष्टि होने पर आरोपी के खिलाफ धाराएं और सख्त की जा सकती हैं। दो सगे भाइयों की एक साथ मौत से कुंडली बांगर गांव में मातम छाया हुआ है। परिजनों का आरोप है कि आरोपी एक जिम्मेदार पेशे से जुड़ा होने के बावजूद लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिसकी कीमत उनके बेटों को जान देकर चुकानी पड़ी।
पुलिस की कार्रवाई, आगे और धाराएं संभव
परिजनों ने पुलिस पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि केवल औपचारिक कार्रवाई नहीं, बल्कि सख्त से सख्त सजा सुनिश्चित की जाए। एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर दिया गया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मेडिकल जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।