लड़की ने पार की सारी हदे, प्लेन में अनजान लड़के संग करने लगी सेक्स

Edited By Updated: 18 Mar, 2018 04:36 PM

girl crosses all the hurdle the unknown guy in the plane starts sex with

गैटविक एयरपोर्ट समेे उड़ान भरने वाले वर्जिन अटलांटिक विमान में एक महिला से शर्म की सारी हदे पार कर दी। जानकारी के अनुुसार 13 मार्च को यह विमान गैटविक एयरपोर्ट से

लंदनः गैटविक एयरपोर्ट समेे उड़ान भरने वाले वर्जिन अटलांटिक विमान में एक महिला ने शर्म की सारी हदे पार कर दी। जानकारी के अनुुसार 13 मार्च को महिला विमान गैटविक एयरपोर्ट से मेक्सिको के कैनकन एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ था। यह फ्लाइट 11 घंटे की थी।

महिला ने पहले अनजान लड़के को चूमा और फिर दोनों इकॉनमी क्लास के बाथरूम चले गए। थोड़ी देर बाद ही विमान में मौजूद स्टाफ ने बाथरूम का गेट खटखटाना शुरू किया और जब दरवाजा खुला तो दोनों आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए।  हैरानी की बात यह है कि ये दोनों विमान में चढ़ने से पहले एक-दूसरे को जानते तक नहीं थे। वर्जिन अटलांटिक के मुताबिक, अब महिला को हमेशा के लिए बैन कर दिया गया है।

पूरी तरह नशे में धुत थी लड़की
पास में ही बैठे एक शख्स ने बताया कि 'वह दोपहर 12.30 बजे विमान में पूरी तरह से नशे में धुत होकर चढ़ी थीं। वह काफी फ्रेंडली थी। उन्होंने मुझसे और मेरे दोस्त से पहले बात करने की कोशिश की। इसके बाद महिला की विमान में ही सफर कर रहे एक शख्स से बातचीत हुई और थोड़ी देर बाद वे किस कर रहे थे। कुछ देर बाद ही महिला टॉइलट चली गई और वह शख्स भी उसके पीछे-पीछे गया।'

विमान में सफर कर रहे अन्य यात्री के मुताबिक, 'सब जानते थे कि क्या हो रहा है क्योंकि वे काफी आवाज कर रही थी।' एक विडियो फुटेज में देखने से पता चलता है कि बाथरूम से पहले अनजान व्यक्ति निकलता है और बताता है कि महिला बीमार है। लेकिन विमान के स्टाफ ने शख्स की बात को काटते हुए पूछा कि जब वे दोनों एक-दूसरे को जानते तक नहीं तो एकसाथ बाथरूम में कैसे हैं? जब क्रू दोनों यात्रियों को अलग-अलग सीटों पर बैठाने में कामयाब रहा तो सभी यात्री ताली बजाने लगे। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!