Edited By Radhika,Updated: 28 Mar, 2023 05:54 PM

सिट्रोएन की नई एसयूवी 27 अप्रैल को डेब्यू करने वाली है। कंपनी की यह एसयूवी हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस को टक्कर देगी। बीते दिनों इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर भी देखा गया था।
ऑटो डेस्क: सिट्रोएन की नई एसयूवी 27 अप्रैल को डेब्यू करने वाली है। कंपनी की यह एसयूवी हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस को टक्कर देगी। बीते दिनों इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर भी देखा गया था। यह एसयूवी ग्लोबल मॉडल सी3 एयरक्रॉस पर बेस्ड होगी और इसे 5 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध करवाया जाएगा। इसकी डिजाइनिंग ग्लोबली उपलब्ध सी3 से अलग होगी।
कुछ समय पहले इसके स्पॉई शॉट्स सामने आए हैं, जिसके मुताबिक इसमें डैशबोर्ड, नया फ्री स्टैंडिंग इंफोटेमेंट टचस्क्रीन दी गई है। इसके अलावा इसकी फीचर लिस्ट में रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरुफ दी गई है। हुड के तहत इसमें 1.2 लीटर टर्बोचाजर्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 110 बीएचप की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा।