Edited By Parminder Kaur,Updated: 31 Mar, 2023 02:05 PM

पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब कंपनियां मौजूदा मॉडल्स की तुलना में ज्यादा रेंज देने वाली कारों को लेकर आ रही हैं। इसी बीच अमेरिका के कैलिफोर्निया बेस्ड ऑटोमोटिव कंपनी Fisker ने दावा किया है कि उनकी इलेक्ट्रिक...
ऑटो डेस्क. पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब कंपनियां मौजूदा मॉडल्स की तुलना में ज्यादा रेंज देने वाली कारों को लेकर आ रही हैं। इसी बीच अमेरिका के कैलिफोर्निया बेस्ड ऑटोमोटिव कंपनी Fisker ने दावा किया है कि उनकी इलेक्ट्रिक एसयूवी Ocean Extreme यूरोप की सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज देने वाली ईवी कार है। यह कार सिंगल चार्ज पर 707km की रेंज देती है।

Fisker Ocean Extreme इलेक्ट्रिक ने ये रेंज वर्ल्डवाइड हार्मोनाइज्ड लाइट व्हीकल टेस्ट प्रोसीजर (WLTP) के तहत हासिल की है। कहा जा रहा है कि ये दुनिया की सबसे ज्यादा रेज देने वाली एसयूवी है। ये इलेक्ट्रिक कार इसी साल लॉन्च होगी। Fisker Ocean Extreme ईवी टेस्ला मॉडल एक्स और मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस को टक्कर देगी।
पावरट्रेन और फीचर्स
Fisker Ocean तीन ट्रिम में उपलब्ध होगी, जिसमें स्पोर्ट, अल्ट्रा और एक्सट्रीम शामिल हैं। इसमें 271hp की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं इस इलेक्ट्रिक कार में 17.1 इंच का ट्चस्क्रीन सिस्टम, ओपेन स्काई सनरूफ, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, रिमोट व्हीकल फाइंडर, स्मार्ट ट्रैक्शन, रियर व्यू मॉनिटर, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग, लेन-चार्जिंग असिस्टेंस और रोटेटिंग सेंट्रल इंफोटेंमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
