Honda ने लॉन्च किया सूटकेस जैसा इलेक्ट्रिक स्कूटर, आसानी से हो सकता है फोल्ड
Edited By Radhika,Updated: 19 Sep, 2023 01:44 PM

होंडा ने मोटोकॉम्पैक्टो नामक मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। दिखने में यह स्कूटर एक सूटकेस की तरह लगता है। इसकी कीमत 82 हज़ार रुपए है। स्कूटर की खासियत है कि इसे आसानी से फोल्ड और कैरी किया जा सकता है।
ऑटो डेस्क: होंडा ने मोटोकॉम्पैक्टो नामक मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। दिखने में यह स्कूटर एक सूटकेस की तरह लगता है। इसकी कीमत 82 हज़ार रुपए है। स्कूटर की खासियत है कि इसे आसानी से फोल्ड और कैरी किया जा सकता है। डिज़ाइन की बात करें तो इसमें एक सीट, एक हैंडलबार, साइड-स्टैंड और पीछे लाइटिंग भी दी है।
मोटोकॉम्पैक्टो में कंपनी ने 490-वाट, 16Nm इलेक्ट्रिक मोटर दी है। और इसकी टॉप स्पीड 24kph की है। इसमें 6.8Ah की क्षमता वाला बैटरी पैक दिया है, जिससे 19 किमी की रेंज मिलती है।