Edited By Parminder Kaur,Updated: 14 May, 2023 11:07 AM

होंडा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार e:Ny1 से पर्दा उठा दिया है। इस कार को जर्मनी में एक यूरोपीय मीडिया इवेंट में पेश किया गया है। इसे नए ई-एन प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।
ऑटो डेस्क. होंडा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार e:Ny1 से पर्दा उठा दिया है। इस कार को जर्मनी में एक यूरोपीय मीडिया इवेंट में पेश किया गया है। इसे नए ई-एन प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। आइए जानते हैं इस कार के बारे में...
पावरट्रेन

Honda e:Ny1 इलेक्ट्रिक एसयूवी में 68.8 Kwh बैटरी पैक दी गई है, जो 201 हॉर्स पावर के साथ 310 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेगा। जानकारी के अनुसार, इसे फास्ट चार्जर से 45 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद इसे करीब 412 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
फीचर्स

Honda e:Ny1 इलेक्ट्रिक में ब्लैक डैशबोर्ड, एंबिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल, वायरलैस चार्जर, स्टेयरिंग कंट्रोल्स, फ्लोटिंग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 15.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, एबीएस, ईबीडी, एयरबैग्स और ADAS जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।