Edited By Parminder Kaur,Updated: 08 May, 2023 01:23 PM

Hyundai ने अपनी एसयूवी Exter से पर्दा उठा दिया है। कंपनी इस कार को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। पेश करने के साथ ही हुंडई ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक 11 हजार रुपये देकर ऑनलाइन या डीलरशिप के जरिए गाड़ी को बुक करवा सकते हैं।
ऑटो डेस्क. Hyundai ने अपनी एसयूवी Exter से पर्दा उठा दिया है। कंपनी इस कार को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। पेश करने के साथ ही हुंडई ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक 11 हजार रुपये देकर ऑनलाइन या डीलरशिप के जरिए गाड़ी को बुक करवा सकते हैं।
पावरट्रेन

Hyundai Exter तीन इंजन विकल्प के साथ आएगी। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और स्मार्ट ऑटो एएमटी के साथ ही यह इंजन इथेनॉल-20 कम्प्लाइंट होगा। इसके अलावा 1.2लीटर का बाई-फ्यूल पेट्रोल इंजन और सीएनजी इंजन के साथ पांच स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा।
वेरिएंट

Hyundai Exter को 5 वेरिएंट में लाया जाएगा, जिसमें EX, S, SX, SX(O) और टॉप-स्पेक SX(O) शामिल होंगे।
फीचर्स

नई Hyundai Exter में एलईडी डीआरएल, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, 10 इंच से बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, एंबिएंट लाइट, सनरूफ, रियर एसी वेंट्स, एबीएस, ईबीडी, एयरबैग, एचएसए और टीपीएमएस जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।