Hyundai Exter के लिए करना होगा लंबा इंतजार, कंपनी ने बढ़ाया वेटिंग पीरियड

Edited By Parminder Kaur,Updated: 16 Sep, 2023 02:58 PM

hyundai exter waiting period in september 2023

हुंडई ने अपनी एक्सटर को जुलाई में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।  इस कार की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 9.32 लाख एक्स-शोरूम तक जाती है। Hyundai Exter EX, S, SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट जैसे वेरिएंट्स में उपलब्ध है। यह कार...

ऑटो डेस्क. हुंडई ने अपनी एक्सटर को जुलाई में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।  इस कार की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 9.32 लाख एक्स-शोरूम तक जाती है। Hyundai Exter EX, S, SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट जैसे वेरिएंट्स में उपलब्ध है। यह कार भारतीय बाजार में Tata Punch, Citroen C3 और Maruti Suzuki Ignis को टक्कर देती है। Hyundai Exter पर वेरिएंट पीरिएड एक साल से ऊपर पहुंच गया है।


वेरिएंट पीरिएड

PunjabKesari
Hyundai Exter पर वेटिंग पीरियड वेरिएंट के हिसाब से अलग -अलग है। एंट्री-लेवल EX और EX(O) वेरीएंट्स पर वेटिंग पीरियड 50 हफ्तों से अधिक का चला गया है। वहीं टॉप-स्पेक SX(O) एएमटी और SX(O) कनेक्ट एएमटी पर 22 हफ्तों तक का है। एक बार आप नजदीकी डीलरशिप पर जाकर पता कर सकते हैं।


पावरट्रेन

PunjabKesari
Hyundai Exter में 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83hp की पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स मिलता है। वहीं सीएनजी मोड में यह इंजन 69hp की पावर और 95.2Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें केवल मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प मिलता है। 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 27 Sep,2023 01:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!