kia Seltos ने 46 महीनों में बनाया जबरदस्त रिकॉर्ड, कंपनी ने सेल किए इतने यूनिट्स

Edited By Updated: 05 Jun, 2023 04:24 PM

kia seltos made a tremendous record in 46 months the company sold so many units

Kia India ने सेलटॉस के लिए जबरजदस्त सेल हासिल की है। कंपनी ने सेल्टॉस के लॉन्च के 46 महीनों के अंदर 5 लाख की बिक्री आंकड़े को पार कर लिया है। सेल्टोस को अगस्त 2019 में भारत में लॉन्च किया गया था।

ऑटो डेस्क: Kia India ने सेलटॉस के लिए जबरजदस्त सेल हासिल की है। कंपनी ने सेल्टॉस के लॉन्च के 46 महीनों के अंदर 5 लाख की बिक्री आंकड़े को पार कर लिया है। सेल्टोस को अगस्त 2019 में भारत में लॉन्च किया गया था। शानदार फीचर्स और जबरदस्त डिज़ाइन के कारण यह एसयूवी ने लोगों के दिलों में राज कर रही है। सेल्टोस ने किआ इंडिया की बिक्री में 55% का योगदान दिया है। घरेलू बाज़ार के साथ-साथ इसे 100 से ज्यादा  विदेशी बाज़ारो में भी एक्सपोर्ट किया जाता है।  

PunjabKesari

किआ इंडिया के एमडी एवं सीईओ ते-जिन पार्क ने कहा, "सेल्टोस की सफलता एक असाधारण उत्सव है। यह उस मानवीय सोच को दर्शाती है, जो सर्वश्रेष्ठ होने से कम किसी और चीज को नहीं मानती है। यह इस बात का प्रतीक है कि जब जुनून इनोवेशन से मिलता है, और सपने वास्तविकता से मिलते हैं, तब क्या होता है। सेल्टोस के साथ, हमने ड्राइविंग का एक ऐसा क्रांतिकारी साथी तैयार किया है जो सभी के दिलों पर राज कर रहा है और 5,00,000 से ज्यादा मूल्यवान ग्राहकों का सम्मान प्राप्त किया है। यह हमारे लिए एक भावनात्मक क्षण है। हम सेल्टोस के साथ एक ऐसे शानदार सफर के गवाह बन रहे हैं, जहां एक नई कार को ग्राहकों के बीच एक आइकॉनिक ब्रांड के रूप में मान्यता मिल रही है।"

PunjabKesari

अपनी  बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा, "भले ही इस सेगमेंट में दूसरी कंपनियों की ओर से नए मॉडल पेश किए जा रहे हों, फिर भी सेल्टोस ने 2023 की पहली तिमाही के दौरान लगभग 27,159 यूनिट्स की कुल बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है। इसी के साथ ही सेल्टोस 9000 से ज्यादा यूनिट्स की औसत मासिक बिक्री के क्रम को जारी रखे हुए है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!