Edited By Parminder Kaur,Updated: 05 Dec, 2023 01:36 PM

Kia Sonet facelift 14 दिसंबर को भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही है। इससे पहले ही कंपनी ने चुनिंदा डीलरशिप पर अनौपचारिक बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इस अपडेटेड SUV को 20,000 से 25,000 रुपये की टोकन राशि पर बुक किया जा सकता है। बीते दिनों किआ ने...
ऑटो डेस्क. Kia Sonet facelift 14 दिसंबर को भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही है। इससे पहले ही कंपनी ने चुनिंदा डीलरशिप पर अनौपचारिक बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इस अपडेटेड SUV को 20,000 से 25,000 रुपये की टोकन राशि पर बुक किया जा सकता है। बीते दिनों किआ ने इसका टीजर और स्केच तस्वीरें शेयर की थी।
मिलेंगी ये सुविधाएं

किआ सोनेट फेसलिफ्ट में नया फ्रंट बंपर, नया हेडलैंप, नए लैंप सिग्नेचर, नई फॉगलैंप हाउसिंग, क्रोम बिट्स, बॉडी क्लैडिंग, प्लास्टिक व्हील कैप और अलॉय व्हील डिजाइन भी बदला हुआ है। पीछे LED लाइट बार से जुड़ी नई रैपअराउंड टेललैंप, ड्यूल-टोन ब्लैक और सिल्वर फिनिश के साथ मोटा रियर बंपर भी दिया है। इसके अलावा इस गाड़ी में नया स्विचगियर, नया डैशबोर्ड लेआउट, सेल्टोस जैसी स्क्रीन, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपहोल्स्ट्री के लिए नए शेड्स होंगे।
पावरट्रेन

इस गाड़ी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा जाएगा। वहीं टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन में 6-स्पीड iMT गियरबाॅक्स होगा। इसके अलावा टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन में 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प भी मिलेगा। इसमें ADAS तकनीक भी मिलेगी।