Edited By Radhika,Updated: 23 Mar, 2023 06:08 PM

लैम्बोर्गिनी 13 अप्रैल को भारत में Urus S लॉन्च करने वाली है। यह Urus का अपडेटेड वर्जन होगा, जिसे Urus Performante के नीचे प्लेस किया जाएगा। अपडेटेड मॉडल के चलते इसमें कुछ कॉस्मैटिक बदलाव भी दिए जाएंगे।
ऑटो डेस्क: लैम्बोर्गिनी 13 अप्रैल को भारत में Urus S लॉन्च करने वाली है। यह Urus का अपडेटेड वर्जन होगा, जिसे Urus Performante के नीचे प्लेस किया जाएगा। अपडेटेड मॉडल के चलते इसमें कुछ कॉस्मैटिक बदलाव भी दिए जाएंगे।
Urus S के फ्रंट में हेक्सागोनल एयर वेंट्स दिए गए हैं। वही इसका इंटीरियर स्पोर्टियर लुक में पेश किया गया है, जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ बड़ा सेंटर कंसोल दिया गया है। पावर के लिए Urus S में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया जाएगा, जो 657 बीएचपी की पावर और 850 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से जोड़ा गया है।
लैम्बोर्गिनी का दावा है कि उरुस एस से 3.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटे की स्पीड हासिल की जा सकती है और इसकी टॉप स्पीड 305 किमी/घंटे की होगी।