Edited By Radhika,Updated: 09 Jun, 2023 02:46 PM

महिंद्रा ने पिछले साल अगस्त में पांच नए इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट शोकेस किया था। उनमें से एक BE.05 था। अब हाल ही मे इस ईवी का प्री-प्रोडक्शन प्रोटोटाइप पहली बार सड़कों पर देखा गया है।
ऑटो डेस्क: महिंद्रा ने पिछले साल अगस्त में पांच नए इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट शोकेस किया था। उनमें से एक BE.05 था। अब हाल ही मे इस ईवी का प्री-प्रोडक्शन प्रोटोटाइप पहली बार सड़कों पर देखा गया है।
महिंद्रा BE.05 INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड प्योर-इलेक्ट्रिक प्रोडक्टस की ब्रांड की 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' रेंज का हिस्सा है। टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल में इसमें आगे की तरफ आकर्षक नए एलईडी लाइट सिग्नेचर दिए हैं। इसके अलावा रियरव्यू कैमरों को पारंपरिक ओआरवीएम से बदल दिया गया है।
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को महिंद्रा की 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' रेंज सिंगल-मोटर और डुअल-मोटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा। कार निर्माता का दावा है कि एसयूवी 5-6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की गति से दौड़ने में सक्षम होगी।
महिंद्रा 60-80 kWh से लेकर अलग- अलग बैटरी ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि Mahindra BE.05 इलेक्ट्रिक SUV के अक्टूबर 2025 में डेब्यू करने वाली है।