क्या Creta और Seltos की होगी छुट्टी? मारुति की नई SUV ‘Victoris’ मचा रही है धमाल, जानिए इसके दमदार फीचर्स

Edited By Updated: 03 Sep, 2025 08:39 PM

maruti victoris suv launch adas safety rating vs creta seltos

मारुति सुजुकी ने अपनी नई फ्लैगशिप SUV ‘विक्टोरिस’ को अनवील कर दिया है, जो हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देगी। यह SUV ADAS और 5 स्टार भारत NCAP सेफ्टी रेटिंग के साथ सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। विक्टोरिस मारुति एरिना डीलरशिप से बिकेगी और...

नेशनल डेस्कः मारुति सुजुकी ने बुधवार को अपनी नई फ्लैगशिप SUV ‘विक्टोरिस’ को अनवील कर दिया है। यह SUV भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को कड़ी टक्कर देगी और पहली बार ADAS जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ सभी वेरिएंट्स में 5 स्टार NCAP सेफ्टी रेटिंग लेकर आ रही है। विक्टोरिस को मारुति एरिना डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा और इसे ब्रेजा से ऊपर की कैटेगरी में रखा गया है। जल्द ही इसकी कीमत और लॉन्च डेट की घोषणा भी होगी।

एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम

विक्टोरिस में सबसे बड़ी खासियत है इसका एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग। भारत NCAP ने क्रैश टेस्ट के दौरान विक्टोरिस को 5 स्टार रेटिंग प्रदान की है। इस रेटिंग का आधार इसके ZXI+ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड eCVT, ZXI+(O) स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड eCVT, और ZXI+(O) 6AT जैसे वेरिएंट्स पर हुए परीक्षण हैं। मारुति विक्टोरिस सुजुकी के नए ग्लोबल C-प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसमें कई आधुनिक फीचर्स शामिल किए गए हैं। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह SUV मारुति एरिना आउटलेट्स में उपलब्ध होगी और इसे एरिना चैनल का प्रमुख मॉडल माना जाएगा।

मारुति सुजुकी का मकसद भारतीय यात्री वाहन बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करना और बढ़ती यूटिलिटी व्हीकल की मांग का लाभ उठाना है। विक्टोरिस में सेफ्टी असिस्ट टेक्नोलॉजी को सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड रखा गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), पेडेस्ट्रीयन प्रोटेक्शन सिस्टम, साइड हेड प्रोटेक्शन एयरबैग, और सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ ही एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी उपलब्ध है, जो ड्राइविंग को और सुरक्षित बनाता है।

यात्री सुरक्षा बेहतर

एडल्ट सेफ्टी के मामले में विक्टोरिस ने 32 में से 31.66 अंक प्राप्त किए। फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में इसे 16 में से 15.66 अंक मिले, जबकि साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में यह पूरे 16 अंक हासिल करने में सफल रही। साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट में भी इसे OK रेटिंग मिली, जो इसकी मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर को दर्शाती है। कार में फ्रंट एयरबैग, सीटबेल्ट प्री-टेंशनर्स, लोड लिमिटर्स और साइड हेड कर्टेन एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड हैं, जो यात्री सुरक्षा को और बेहतर बनाते हैं।

बच्चों की सुरक्षा में भी आगे

बच्चों की सुरक्षा के मामले में विक्टोरिस ने 49 में से 43 अंक हासिल किए। डायनामिक असेसमेंट में इसे पूरे 24 अंक मिले, जो बच्चों की डमी को क्रैश सिमुलेशन के दौरान पूरी सुरक्षा प्रदान करने का प्रमाण है। चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम (CRS) इंस्टॉलेशन कैटेगरी में इसे पूरे 12 अंक मिले, जो इसे ISOFIX और i-Size सिस्टम के साथ पूरी तरह फिट साबित करता है। हालांकि, व्हीकल असेसमेंट स्कोर 13 में से 7 अंक रहा, जो बच्चों की सुरक्षा फीचर्स में सुधार की गुंजाइश दिखाता है। इसके बावजूद, 18 महीने और 3 साल के बच्चों की डमी को अच्छी सुरक्षा मिली है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!