Edited By Parminder Kaur,Updated: 21 Feb, 2023 04:50 PM

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है लेकिन इनकी कीमतें पेट्रोल स्कूटरों के मुकाबले काफी ज्यादा है। इसका कारण स्कूटर्स में इस्तेमाल होने वाली महंगी बैटरी है। अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी खराब हो जाती है तो उसे बदलवाने के...
ऑटो डेस्क. भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है लेकिन इनकी कीमतें पेट्रोल स्कूटरों के मुकाबले काफी ज्यादा है। इसका कारण स्कूटर्स में इस्तेमाल होने वाली महंगी बैटरी है। अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी खराब हो जाती है तो उसे बदलवाने के लिए ग्राहक को मोटी रकम खर्च करनी पड़ सकती है। हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की कीमत सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है।

तरुण पाल नाम के एक ट्विटर हैंडल ने Ola S1 और S1 Pro की बैटरी की कीमत की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि Ola S1 की 3kw की बैटरी की कीमत ₹66,549 और S1 Pro के 4kw बैटरी की कीमत ₹87,298 लिखी हुई है। बैटरी की इन कीमतों ने सबको हैरान कर दिया है।
बता दें ओला एस1 की कीमत 99,999 रुपये एक्स-शोरूम है और ओला एस1 प्रो की कीमत 1.28 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी पर 3 साल की वारंटी दे रही है। अगर बैटरी में कोई भी खराबी आती है तो ओला उसे मुफ्त में बदल कर देगी।