टाटा मोटर्स ने शुरू किया नेशनल एक्सचेंज कॉर्निवल, इन गाड़ियों पर मिल रही है 60 हजार तक की छूट

Edited By Parminder Kaur,Updated: 05 Feb, 2023 12:11 PM

tata motors announces national exchange carnival for customers

टाटा मोटर्स ने नेशनल एक्सचेंज कॉर्निवल कार्यक्रम शुरू किया है। यह कार्यक्रम 15 फरवरी 2023 तक जारी रहेगा। नेशनल एक्सचेंज कॉर्निवल के तहत कार को एक्सचेंज करने और अपग्रेड करने पर अधिकतम 60 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ दिया जाएगा। यह ऑफर कुछ...

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स ने नेशनल एक्सचेंज कॉर्निवल कार्यक्रम शुरू किया है। यह कार्यक्रम 15 फरवरी 2023 तक जारी रहेगा। नेशनल एक्सचेंज कॉर्निवल के तहत कार को एक्सचेंज करने और अपग्रेड करने पर अधिकतम 60 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ दिया जाएगा। यह ऑफर कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर दिया जा रहा है। देशभर के 250 शहरों में इस स्कीम का फायदा उठाया जा सकता है।

PunjabKesari
कॉर्निवल की शुरूआत करते हुए कंपनी के सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर के वाइस प्रेसिडेंट राजन अंबा ने कहा- टाटा मोटर्स में हम ग्राहकों की जरूरतों को समझने और उन्हें एक सुखद अनुभव प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास करते हैं। इस योजना के मुताबिक हम ग्राहकों के लिए नेशनल एक्सचेंज कार्निवल की शुरुआत की घोषणा कर रहे हैं, जिसमें उन्हें हमारे पूर्व स्वामित्व वाले कार व्यवसाय, टाटा मोटर्स एश्योर्ड के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से उनकी मौजूदा कारों का परेशानी मुक्त मूल्यांकन की पेशकश की जाएगी। मुझे विश्वास है कि नेशनल एक्सचेंज कार्निवल हमारे उपभोक्ताओं को उनकी पसंदीदा टाटा कार में आसानी से अपग्रेड करने में मदद करेगा, बदले में हम डिजाइन, ड्राइव और सुरक्षा के बेहतरीन कॉम्बिनेशन का एक्सपीरियंस करेंगे। टाटा मोटर्स का एश्योर्ड कंपनी का इन-हाउस प्री-ओन्ड कार प्रोग्राम है जो ग्राहकों को नई टाटा कारों के लिए अपनी मौजूदा कारों को एक्सचेंज करने के लिए वन-स्टॉप समाधान दे रहा है।

PunjabKesari
बता दें नेशनल एक्सचेंज कॉर्निवल ऑफर टियागो, टिगोर, पंच, अल्ट्रोज, नेक्सन, हैरियर और सफारी जैसी गाड़ियां पर मिल रहा है। कंपनी की ये गाड़ियां सुरक्षा के मामले में काफी बेहतर हैं। इनका डिजाइन और फीचर्स काफी बेहतरीन हैं। इस कारण भारतीय लोग इनको काफी पसंद करते हैं। 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!