Edited By Radhika,Updated: 07 Sep, 2023 05:34 PM

Toyota ने सेंचुरी लग्ज़री एसयूवी को अनवील कर दिया है। इसकी कीमत मौजूदा विनिमय दरों के अनुसार लगभग 1.5 करोड़ रुपये है। डिज़ाइन की बात करें तो इसमें स्प्लिट हॉरिजॉन्टल एलईडी हेडलाइट्स, एक बड़ा ग्रिल दी है।
ऑटो डेस्क: Toyota ने सेंचुरी लग्ज़री एसयूवी को अनवील कर दिया है। इसकी कीमत मौजूदा विनिमय दरों के अनुसार लगभग 1.5 करोड़ रुपये है। डिज़ाइन की बात करें तो इसमें स्प्लिट हॉरिजॉन्टल एलईडी हेडलाइट्स, एक बड़ा ग्रिल दी है। इसके रियर में तिरछा रियर ग्लास और सीधा टेलगेट डिज़ाइन दिया है। अन्य डिज़ाइन एलिमेंट्स में 3डी एलिमेंट्स के साथ सिग्नेचर एलईडी टेललैंप्स और सेंटर में सेंचुरी बैजिंग, 20-इंच के अलॉय व्हील शामिल किए गए हैं।
इंटीरियर की बात करें तो इसका केबिन इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल-डिजिटल स्क्रीन, एक 18-स्पीकर साउंड सिस्टम, एक वायरलेस फोन चार्जर, एक डिजिटल रियर-व्यू मिरर, एक हीटेड स्टीयरिंग व्हील, पावर रिक्लाइनिंग साइड स्टेप्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटें से लैस है।

पावर के लिए सेंचुरी एसयूवी में प्लग-इन पावरट्रेन दिया है। यह 3.5-लीटर, V6 पेट्रोल इंजन है जिसे रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। इसे सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और पावर सभी चार पहियों पर भेजी जाती है।