19.13 लाख रुपए की कीमत पर पेश हुई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीज़ल

Edited By Updated: 20 Mar, 2023 04:06 PM

toyota innova crysta diesel launched at rs 19 13 lakh

टोयोटा ने एक बार फिर से नई कीमतों के साथ पेश कर दिया है। इस बार इनोवा को 19.13 लाख रुपए की कीमत पर उतारा गया है। यह G, GX, VX और टॉप-स्पेक ZX ट्रिम्स में पेश की गई है।

ऑटो  डेस्क: टोयोटा ने एक बार फिर से नई कीमतों के साथ पेश कर दिया है। इस बार इनोवा को 19.13 लाख रुपए की कीमत पर उतारा गया है। यह G, GX, VX और टॉप-स्पेक ZX ट्रिम्स में पेश की गई है, और अपडेट्स के तौर पर इसके एक्सटीरियर के फ्रंट को अपडेट किया गया है। इसे नई लॉन्च की गई इनोवा हाइक्रॉस के साथ बेचा जाएगा।

PunjabKesari

एक्सटीरियर-

नई क्रिस्टा के फ्रंट में हल्के बदलाव किए गए हैं। इसमें रिडिज़ाइन किया हुआ नया  बम्पर और नया फॉग लैंप हाउसिंग दी गई हैं। हालांकि इसके रियर में कोई बदलाव नही किए गए हैं।  

फीचर्स-

फीचर्स की बात करें तो क्रिस्टा - पावर्ड ड्राइवर सीट एडजस्टमेंट, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, सेकेंड रो के लिए पिकनिक टेबल, हायर वेरियंट्स में लैदर सीट्स, एंबियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स से लैस होगी। इसी के साथ इसमें Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच की टचस्क्रीन भी दी गई है।

PunjabKesari

कीमत-

Variant

Price

G-7 seat

Rs. 19.13Lakh

G-8 seat

Rs.19.18Lakh

GX-7seat

Rs. 19.99 Lakh

GX-8seat

Rs. 19.99 Lakh

VX 7-seat

Rs. 19.99 Lakh

VX 8 seat

Rs. 19.99 Lakh

VX 7-seat PW

Rs. 19.23Lakh

VX 8-seat PW

Rs. 19.28Lakh

GX-7seatPW

Rs.20.09Lakh

GX-8seatPW

Rs.20.09Lakh

 

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!