Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Oct, 2025 01:56 PM

मंगलवार (28 अक्टूबर 2025) को देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर एक बार फिर तकनीकी खामी के चलते कारोबार बाधित हो गया। सुबह बाजार खुलने से पहले ही एक्सचेंज ने निवेशकों को सूचना दी कि सिस्टम में समस्या आने के कारण फ्यूचर...
बिजनेस डेस्कः मंगलवार (28 अक्टूबर 2025) को देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर एक बार फिर तकनीकी खामी के चलते कारोबार बाधित हो गया। सुबह बाजार खुलने से पहले ही एक्सचेंज ने निवेशकों को सूचना दी कि सिस्टम में समस्या आने के कारण फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स की ट्रेडिंग शुरू होने में देरी होगी।
शुरुआत में MCX ने बताया कि कारोबार 9:00 बजे की जगह 9:30 बजे शुरू होगा लेकिन बाद में बार-बार समय आगे बढ़ाया गया। पहले 10:00 बजे, फिर 10:30 बजे तक का समय तय किया गया, पर तकनीकी गड़बड़ी दूर नहीं हो सकी। औसतन रोजाना 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक के लेनदेन वाले इस प्लेटफॉर्म पर रुकावट से निवेशकों और ट्रेडर्स में हड़कंप मच गया है।
दोपहर 1:20 बजे, एक्सचेंज की ओर से ट्रेडिंग शुरू होने का नया अपडेट जारी किया गया और फिलहाल ट्रेडिंग शुरू नहीं हुई। इस बीच, गोल्ड और सिल्वर फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स में ट्रेडिंग रोक दी गई है, जिससे निवेशक और ट्रेडर्स परेशान हैं। बाजार में असमंजस की स्थिति बनी हुई है क्योंकि MCX ने अभी तक गड़बड़ी का कारण स्पष्ट नहीं किया है यह सर्वर इश्यू है या सॉफ्टवेयर का।
गौरतलब है कि MCX पर औसतन प्रतिदिन 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार होता है। ऐसे में हर घंटे की देरी से लगभग 21 हजार करोड़ रुपए के लेन-देन पर असर पड़ता है। यह पहली बार नहीं है जब MCX पर तकनीकी दिक्कत आई है। इसी साल जुलाई 2025 में भी एक्सचेंज पर कारोबार में देरी हुई थी, जबकि फरवरी 2023 में चार घंटे तक ट्रेडिंग ठप रही थी।