Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Jun, 2025 11:12 AM
अगर आपका सेविंग अकाउंट DBS बैंक इंडिया में है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। बैंक ने अपने ग्राहकों को 1 अगस्त 2025 से लागू होने वाले नए चार्जिंग नियमों की जानकारी दी है। बैंक के अनुसार, अगर मासिक औसत बैलेंस (Monthly Average Balance - MAB)...
बिजनेस डेस्कः अगर आपका सेविंग अकाउंट DBS बैंक इंडिया में है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। बैंक ने अपने ग्राहकों को 1 अगस्त 2025 से लागू होने वाले नए चार्जिंग नियमों की जानकारी दी है। बैंक के अनुसार, अगर मासिक औसत बैलेंस (Monthly Average Balance - MAB) निर्धारित सीमा से कम रहेगा, तो 6% तक का जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि, यह जुर्माना अधिकतम ₹500 तक सीमित रहेगा।
क्या है नया नियम?
डीबीएस बैंक इंडिया के मुताबिक सामान्य बचत खाते में ग्राहकों का औसत मासिक बैलेंस (AMB) 10,000 रुपए होना चाहिए। अगर आपका बैलेंस इससे कम रहता है, तो आपको जुर्माना देना होगा। डीबीएस बैंक ने अपने ग्राहकों को SMS के जरिए भी यह जानकारी दी है।। SMS में लिखा गया है कि 1 अगस्त 2025 से, मासिक औसत बैलेंस (MAB) कम होने पर लगने वाला चार्ज MAB में कमी की राशि का 6% होगा। यह अधिकतम 500 रुपए तक होगा।
मिनिमम बैलेंस
डीबीएस बैंक बचत खाते के लिए MAB 10,000 रुपए ही रहेगा। बैंक ने ग्राहकों को जुर्माने से बचने के लिए आवश्यक MAB बनाए रखने की सलाह दी है। बैंक ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि 1 अगस्त 2025 से नॉन-मेंटेनेंस चार्ज आपके बचत खाते के प्रकार के आधार पर बदल जाएंगे। अलग-अलग खातों के लिए अलग-अलग चार्ज होंगे। इसकी जानकारी आपको बैंक की वेबसाइट पर मिल जाएगी।
1 मई 2025 से डीबीएस बैंक ने एटीएम से कैश निकालने के नियमों में भी बदलाव किया है। अब मुफ्त लिमिट से ज्यादा बार पैसे निकालने पर आपको ज्यादा फीस देनी होगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को यह अनुमति दी है कि वे मुफ्त लिमिट के बाद एटीएम से पैसे निकालने पर अधिकतम 23 रुपए तक चार्ज कर सकते हैं।
ATM पर चार्ज
डीबीएस बैंक अब नॉन-डीबीएस बैंक एटीएम से मुफ्त लिमिट के बाद पैसे निकालने पर 23 रुपए चार्ज करेगा। हालांकि, डीबीएस बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। आप डीबीएस बैंक के एटीएम से जितनी बार चाहें उतनी बार बिना किसी फीस के पैसे निकाल सकते हैं।