कोरोना से लोगों को बचाने के लिए Amul ने लॉन्च की हल्दी आइसक्रीम, जानिए कीमत और फायदे

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Aug, 2020 05:18 PM

amul brought turmeric ice cream after turmeric milk in corona era know price

कोरोना काल में अपनी इम्युनिटी को अच्छा रखना सबसे जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए Amul ने अप्रैल में हल्दी वाला दूध लॉन्च किया था और अब ग्राहकों को हल्दी आइसक्रीम का भी स्वाद मिलेगा। अमूल ने हल्की वाली आइसक्रीम लॉन्च की है।

बिजनेस डेस्कः कोरोना काल में अपनी इम्युनिटी को अच्छा रखना सबसे जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए Amul ने अप्रैल में हल्दी वाला दूध लॉन्च किया था और अब ग्राहकों को हल्दी आइसक्रीम का भी स्वाद मिलेगा। अमूल ने हल्की वाली आइसक्रीम लॉन्च की है। 125ml पैक की कीमत 40 रुपए होगी। इसके अलावा कंपनी ने 200 एमएल हल्दी दूध की बोतल निकाली थी, जिसकी कीमत 30 रुपए रखी गई थी। अमूल का दावा है कि हल्दी आइसक्रीम में हल्दी के अलावा काली मिर्च, शहद और खजूर, बादाम व काजू जैसे ड्राई फ्रूट्स भी मौजूद हैं। 

PunjabKesari

कंपनी ने किया ट्वीट
अमूल ने इस बारे में ट्वीट करके ग्राहकों को बताया है। कंपनी ने ट्वीट में लिखा है कि इस आइस्क्रीम को आप एंज्वाय तो करेंगे ही साथ ही में ये आपके स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसमें कई फायदे वाले इंग्रीडियंट का इस्तेमाल किया गया है। जैसे हल्दी, बादाम, दूध, शहद। कंपनी ने कहा हल्दी दूध के गुण और आइस्क्रीम का मजा अब एकसाथ लें।

PunjabKesari

अप्रैल में लॉन्च किया था दूध
अप्रैल महीने के आखिरी सप्ताह में अमूल ने हल्दी दूध लॉन्च किया था। अमूल ने पहले कभी ऐसे फ्लेवर वाले दूध लॉन्च नहीं किए। जब से कोरोना काल शुरू हुआ है, तब से ही अमूल ऐसे एक्सपेरिमेंट कर रहा है। पहले हल्दी दूध और अब हल्दी आइसक्रीम। वैसे अमूल हल्दी दूध के अलावा तुलसी दूध और अदरक दूध भी लॉन्च कर चुका है।

PunjabKesari

पंचामृत भी कर चुका है पेश
जुलाई में Amul ने पंचामृत (Panchamrit) लॉन्च किया था। पंचामृत 5 सामग्रियों- शहद, चीनी, दही, गाय के दूध और घी का मिश्रण होता है। अमूल पंचामृत की बिक्री 10 एमएल के सिंगल सर्व पैक में हो रही है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!