iPhone ही नहीं...Apple के शेयर भी बने निवेशकों की पहली पसंद, भारतीय निवेशकों ने दिखाई जबरदस्त रूचि

Edited By Updated: 13 Sep, 2025 01:59 PM

apple shares became first choice of investors apple iphone iphone 17

भारत में नए iPhone खरीदने के साथ-साथ Apple के शेयरों में भी निवेशकों की संख्या में इजाफा देखा गया है। iPhone 17 के लॉन्च के बाद भारतीय निवेशकों ने Apple शेयरों में जोरदार दिलचस्पी दिखाई। सितंबर महीने में Apple के शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम पिछले...

बिजनेस डेस्कः भारत में नए iPhone खरीदने के साथ-साथ Apple के शेयरों में भी निवेशकों की संख्या में इजाफा देखा गया है। iPhone 17 के लॉन्च के बाद भारतीय निवेशकों ने Apple शेयरों में जोरदार दिलचस्पी दिखाई। सितंबर महीने में Apple के शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम पिछले महीने की तुलना में 20-30% बढ़ गया।

नए प्रोडक्ट से जुड़ा निवेशकों का उत्साह

पिछले 5 सालों में नए iPhone लॉन्च होने के दौरान Apple के शेयरों की खरीद-बिक्री में 200% से 500% तक बढ़ोतरी देखी गई है। भारतीय ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स के जरिए विदेशी शेयर और ETFs में निवेश करने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। IND Money के CEO निखिल बहेले के मुताबिक, उनके प्लेटफॉर्म पर करीब 70% ऑर्डर Apple शेयर खरीदने के लिए दिए गए थे। निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि नए प्रोडक्ट की सफलता से शेयर की कीमत में तेजी आएगी।

लॉन्च से पहले और बाद में शेयरों में उतार-चढ़ाव

iPhone 17 के लॉन्च से ठीक पहले Apple शेयरों की कीमत 5.4% तक गिर गई थी, जबकि लॉन्च के बाद भी शेयर में 3.2% की गिरावट देखी गई। बावजूद इसके, पिछले महीने Apple का शेयर 11% बढ़ा, जबकि Nasdaq Composite इंडेक्स सिर्फ 1.6% ऊपर गया।

भारत में विदेशी शेयरों में निवेश का तरीका

  • इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड्स के जरिए
  • सीधे विदेशी शेयर खरीदकर (Direct Investment)

इसके लिए भारतीय निवेशक LRS (Liberalised Remittance Scheme) का उपयोग करते हैं, जिसके तहत हर साल $2,50,000 (लगभग ₹2 करोड़) तक विदेश में निवेश की अनुमति है।
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!