Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Oct, 2025 03:33 PM

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना रहा। बुधवार को सेंसेक्स 368 अंकों की मजबूती के साथ 84,997 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी करीब 117 अंक चढ़कर 26,053 के स्तर पर बंद हुआ।
मुंबईः हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना रहा। बुधवार को सेंसेक्स 368 अंकों की मजबूती के साथ 84,997 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी करीब 117 अंक चढ़कर 26,053 के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई इंडेक्स 1,030 अंकों (2%) की तेजी के साथ 51,249 पर पहुंच गया। कोरिया का कोस्पी 50 अंक चढ़कर 4,060 पर है। हालांकि हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 87 अंक गिरकर 26,346 पर कारोबार कर रहा है, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 14 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 4,002 पर है।
अमेरिकी बाजारों में सोमवार को सकारात्मक रुझान रहा। डाउ जोन्स 161 अंक बढ़कर 47,706 पर बंद हुआ, नैस्डेक कंपोजिट 190 अंक चढ़कर 23,827 पर पहुंचा, जबकि S&P 500 मामूली बढ़त के साथ 6,890 पर स्थिर बंद हुआ।