Edited By jyoti choudhary,Updated: 31 Dec, 2025 01:51 PM

इस साल चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इसी बीच चीन ने चांदी को लेकर एक नई रणनीति (China New Strategy on Silver) लागू करने का फैसला किया है। चीन अब सिल्वर एक्सपोर्ट पर सख्त नियंत्रण लगाने जा रहा है। इसके नए नियम गुरुवार, 1 जनवरी से...
बिजनेस डेस्कः इस साल चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इसी बीच चीन ने चांदी को लेकर एक नई रणनीति (China New Strategy on Silver) लागू करने का फैसला किया है। चीन अब सिल्वर एक्सपोर्ट पर सख्त नियंत्रण लगाने जा रहा है। इसके नए नियम गुरुवार, 1 जनवरी से लागू होंगे। यह कदम ऐसे वक्त उठाया गया है जब चांदी को अमेरिकी इंडस्ट्री और डिफेंस सप्लाई चेन के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।
चांदी को मिला ‘रणनीतिक मटेरियल’ का दर्जा
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने अक्टूबर में ही इन नए नियमों की घोषणा कर दी थी। सिक्योरिटीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नए नियमों के तहत चांदी को अब रणनीतिक मटेरियल की श्रेणी में शामिल कर लिया गया है। इसके बाद इसका निर्यात रेयर अर्थ मेटल्स की तरह कड़े नियंत्रण नियमों के तहत होगा।
रेयर अर्थ मेटल्स पर भी पहले लिया जा चुका है फैसला
गौरतलब है कि अक्टूबर में ही चीन ने कुछ रेयर अर्थ मेटल्स (Rare Earth Metals) के निर्यात पर एक साल की रोक लगाने पर सहमति जताई थी। यह फैसला उस समय लिया गया था जब दक्षिण कोरिया में डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई थी। इसके बदले अमेरिका ने चीन पर लगाए गए कुछ टैरिफ वापस लिए थे।
44 कंपनियों को मिला सिल्वर एक्सपोर्ट का लाइसेंस
चीन ने इस महीने उन 44 कंपनियों की सूची जारी की है, जिन्हें 2026 और 2027 के दौरान सिल्वर निर्यात की अनुमति दी जाएगी। वहीं 2026 से Tungsten और Antimony जैसे मेटल्स के एक्सपोर्ट पर भी सीमाएं लागू होंगी।
क्रिटिकल मिनरल की लिस्ट में सिल्वर
अमेरिका पहले ही चांदी को क्रिटिकल मिनरल्स की सूची में शामिल कर चुका है। इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिकल सर्किट, बैटरी, सोलर सेल और मेडिकल उपकरणों में बड़े पैमाने पर होता है। आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में चीन दुनिया के सबसे बड़े सिल्वर उत्पादकों में शामिल रहा। साल 2024 के पहले 11 महीनों में चीन ने 4600 टन से ज्यादा सिल्वर का निर्यात किया, जबकि करीब 220 टन आयात किया गया।
सिल्वर की कीमतों में उछाल
चांदी की बढ़ती मांग का असर कीमतों पर साफ दिखा। कुछ चीनी कंपनियों ने कनाडा की Kuya Silver से बाजार भाव से 8 डॉलर ज्यादा में खरीद की पेशकश की। वहीं एक भारतीय खरीदार ने 10 डॉलर ज्यादा कीमत ऑफर की। इस दौरान सिल्वर की कीमत कुछ समय के लिए 80 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चली गई और बाद में 73 डॉलर के आसपास ट्रेड करती दिखी।
डॉलर कमजोर, सिल्वर मजबूत
साल 2025 में अमेरिकी डॉलर इंडेक्स करीब 9.5 फीसदी गिरा, जबकि चांदी की कीमत दो गुने से ज्यादा बढ़ी। गोल्ड ने भी मजबूत तेजी दिखाई। वहीं बिटकॉइन लगभग 88,000 डॉलर पर ट्रेड हुआ और साल भर में करीब 5 फीसदी कमजोर रहा।