चीन का अमेरिका को निर्यात सितंबर में घटा, वैश्विक निर्यात में वृद्धि

Edited By Updated: 13 Oct, 2025 12:35 PM

china s exports to the united states declined in september

चीन का अमेरिका को निर्यात सितंबर में सालाना आधार पर 27 प्रतिशत कम हो गया, जबकि इसके वैश्विक निर्यात में वृद्धि छह महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई। सीमा शुल्क के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, चीन का वैश्विक निर्यात सालाना अधार पर 8.3 प्रतिशत की...

हांगकांगः चीन का अमेरिका को निर्यात सितंबर में सालाना आधार पर 27 प्रतिशत कम हो गया, जबकि इसके वैश्विक निर्यात में वृद्धि छह महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई। सीमा शुल्क के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, चीन का वैश्विक निर्यात सालाना अधार पर 8.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 328.5 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया जो अर्थशास्त्रियों के अनुमान से कहीं अधिक है। यह अगस्त में हुई 4.4 प्रतिशत की सालाना वृद्धि से भी काफी बेहतर है। आयात में पिछले महीने 7.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो अगस्त में हुई 1.3 प्रतिशत की वृद्धि से काफी बेहतर है। 

हालांकि कमजोर घरेलू अर्थव्यवस्था और रियल एस्टेट क्षेत्र में मंदी के कारण मांग एवं उपभोग पर दबाव बना हुआ है। चीन का अमेरिका को निर्यात लगातार छह महीनों से घट रहा है। अगस्त में इसमें 33 प्रतिशत की गिरावट आई थी। चीन और अमेरिका के बीच युद्धविराम समझौते के टूटने और दोनों पक्षों द्वारा नए शुल्क एवं अन्य जवाबी उपायों के कारण इनके भविष्य को लेकर असमंजस है। दक्षिण-पूर्व एशिया को निर्यात सितंबर में सालाना आधार पर 15.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। लातिन अमेरिका और अफ्रीका को निर्यात क्रमशः 15 प्रतिशत और 56 प्रतिशत बढ़ा। चीन की सीमा शुल्क एजेंसी के उप मंत्री वांग जुन ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वर्तमान में, बाहरी वातावरण अब भी गंभीर और जटिल है। व्यापार में अनिश्चितता तथा कठिनाइयां बढ़ रही हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमें चौथी तिमाही में व्यापार को स्थिर करने के लिए अब भी और प्रयास करने की आवश्यकता है।'' 

नेटिक्सिस के वरिष्ठ अर्थशास्त्री गैरी एनजी ने कहा कि चीन के निर्यात में ‘‘उच्च शुल्क के बावजूद कम लागत और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्थापन के लिए सीमित विकल्पों को देखते हुए लचीलापन जारी है।'' अमेरिका के चीन की वस्तुओं पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा के बाद दोनों देशों में तनाव और बढ़ गया। यह कदम चीन द्वारा अमेरिकी जहाजों पर नए बंदरगाह शुल्क लगाने की घोषणा के बाद उठाया गया है।  
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!