कोयला आयात अगस्त में मामूली रूप से घटकर 2.05 करोड़ टन

Edited By Updated: 21 Oct, 2025 02:51 PM

coal imports fell marginally to 20 5 million tonnes in august

देश का कोयला आयात अगस्त में सालाना आधार पर मामूली 0.6 प्रतिशत घटकर 2.058 करोड़ टन रह गया। कोयला आयात अगस्त 2024 में 2.07 करोड़ टन था। ई-कॉमर्स समाधान प्रदाता एमजंक्शन सर्विसेज द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-अगस्त अवधि...

नई दिल्लीः देश का कोयला आयात अगस्त में सालाना आधार पर मामूली 0.6 प्रतिशत घटकर 2.058 करोड़ टन रह गया। कोयला आयात अगस्त 2024 में 2.07 करोड़ टन था। ई-कॉमर्स समाधान प्रदाता एमजंक्शन सर्विसेज द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-अगस्त अवधि में कोयला आयात सालाना आधार पर 12.118 करोड़ टन से घटकर 11.807 करोड़ टन रह गया। अगस्त के कुल आयात में गैर-कोकिंग कोयले की मात्रा 1.155 करोड़ टन और कोकिंग कोयले की 48.2 लाख टन रही। वित्त वर्ष 2025-26 में अप्रैल-अगस्त के दौरान गैर-कोकिंग कोयले का आयात 7.217 करोड़ टन और कोकिंग कोयले का आयात 2.704 करोड़ टन रहा। 

एमजंक्शन सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय वर्मा ने बताया कि त्योहारों से पहले कोयले की मांग मानसून के लंबे समय तक रहने के कारण कम रही और चालू वित्त वर्ष में समग्र मांग परिदृश्य सुस्त रहने के आसार हैं। मध्य से दीर्घावधि के दृष्टिकोण से हालांकि योजनाबद्ध एवं घोषित ताप विद्युत परियोजनाओं को देखते हुए कोयले की मांग में वृद्धि धीमी गति से ही सही पर जारी रहने की उम्मीद है। एमजंक्शन सर्विसेज लिमिटेड, टाटा स्टील और भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) का एक संयुक्त उद्यम है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!