अगर आपके पास है SBI Credit Card तो हो जाएं सतर्क, 15 जुलाई से बदलेंगे नियम

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Jun, 2025 10:38 AM

credit card holders sbi card changed the rules implemented from july 15

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की सहायक कंपनी SBI कार्ड ने अपने क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए नीतिगत बदलावों की घोषणा की है, जो 15 जुलाई 2025 से लागू होंगे। ये बदलाव मुख्य रूप से हवाई दुर्घटना बीमा लाभ और न्यूनतम देय राशि (MAD) की गणना से जुड़े हैं।

बिजनेस डेस्कः भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की सहायक कंपनी SBI कार्ड ने अपने क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए नीतिगत बदलावों की घोषणा की है, जो 15 जुलाई 2025 से लागू होंगे। ये बदलाव मुख्य रूप से हवाई दुर्घटना बीमा लाभ और न्यूनतम देय राशि (MAD) की गणना से जुड़े हैं।

खत्म हो रहा है मुफ्त बीमा कवर

SBI कार्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, SBI Card ELITE, Miles ELITE और Miles Prime जैसे प्रीमियम कार्ड्स पर मिलने वाला ₹1 करोड़ का कॉम्प्लीमेंट्री एयर एक्सीडेंट बीमा कवर 15 जुलाई से बंद कर दिया जाएगा। इसी तरह SBI Card PRIME और PULSE कार्ड धारकों को मिलने वाला ₹50 लाख तक का बीमा लाभ भी समाप्त हो जाएगा।

सह-ब्रांडेड कार्ड्स भी प्रभावित

यह बदलाव केवल SBI के प्रमुख कार्डों तक सीमित नहीं है। 11 अगस्त 2025 से UCO Bank SBI Card ELITE, Central Bank of India SBI Card ELITE, Karnataka Bank SBI Platinum Card और Federal Bank SBI Platinum Card जैसे सह-ब्रांडेड कार्ड्स पर मिलने वाला बीमा कवर भी हटाया जा रहा है।

न्यूनतम भुगतान नियमों में सख्ती

SBI कार्ड ने न्यूनतम देय राशि (MAD) के गणना फॉर्मूले में भी बदलाव किया है। 15 जुलाई से MAD में अब शामिल होंगे:

  • 100% जीएसटी
  • सभी ईएमआई बकाया
  • फाइनेंस चार्ज व अन्य शुल्क
  • ओवरलिमिट अमाउंट
  • शेष बकाया राशि का 2% अतिरिक्त हिस्सा

इस नए फॉर्मूले का उद्देश्य है उपभोक्ताओं को समय पर भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित करना और बेहतर वित्तीय अनुशासन लाना।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!