Credit Card यूजर्स के लिए बड़ी खबर, होने वाले हैं ये बड़े बदलाव

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 May, 2025 01:02 PM

credit card users should pay attention these 5 big changes are going to happen

1 जून 2025 से कई नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों का असर क्रेडिट कार्ड यूज़र्स पर भी पड़ेगा। अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड यूज़र हैं, अगले महीने से लागू होने वाले नए नियमों के लिए तैयार हो जाइए। बैंक ने ऑटो-डेबिट,...

बिजनेस डेस्कः 1 जून 2025 से कई नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों का असर क्रेडिट कार्ड यूज़र्स पर भी पड़ेगा। अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड यूज़र हैं, अगले महीने से लागू होने वाले नए नियमों के लिए तैयार हो जाइए। बैंक ने ऑटो-डेबिट, यूटिलिटी बिल पेमेंट और अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन जैसी सेवाओं से जुड़ी कई शर्तों में बदलाव किया है, जिनका सीधा असर कार्डधारकों की जेब पर पड़ेगा।

ऑटो-डेबिट फेल होने पर शुल्क

अगर आपके क्रेडिट कार्ड की ऑटो-डेबिट पेमेंट फेल हो जाती है, तो अब 2% (या न्यूनतम ₹450) तक का पेनल्टी चार्ज लगाया जाएगा। कोटक महिंद्रा बैंक के इस नियम के बाद अब समय पर भुगतान सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण हो गया है, नहीं तो ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।

यूटिलिटी बिल भुगतान पर शुल्क

कुछ कार्डों को छोड़कर, हर स्टेटमेंट साइकिल में तय सीमा से ज्यादा यूटिलिटी बिल (बिजली, पानी, गैस) का भुगतान करने पर 1% चार्ज लगेगा।

छूट वाले कार्ड: Kotak White Reserve, Kotak Solitaire, Kotak Infinity, Kotak Signature, Myntra Kotak.

ईंधन खर्च पर अतिरिक्त चार्ज

यदि ग्राहक एक तय सीमा से अधिक ईंधन पर खर्च करते हैं तो उन्हें एक प्रतिशत शुल्क का भुगतान करना होगा। इंडियन ऑयल कोटक कार्ड और अन्य प्रीमियम कार्ड पर यह शुल्क लागू नहीं होगा। इस शुल्क से बचने के लिए ग्राहकों को अपने खर्च की सीमा पर नजर रखनी होगी नहीं तो उन्हें अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है।

डायनेमिक करेंसी कन्वर्जन (DCC) पर शुल्क

इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन में DCC सर्विस के इस्तेमाल पर अतिरिक्त शुल्क लागू होगा। शिक्षा से संबंधित भुगतानों पर भी नए शुल्क लागू होंगे, जिसके विवरण बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक में बदलाव

कुछ श्रेणियों पर रिवॉर्ड पॉइंट्स कम होंगे।
कैशबैक रिडेम्पशन वैल्यू को भी बदला गया है।
 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!