Delhi blast: पर्यटन उद्योग पर असर, विदेशी बुकिंग में कमी

Edited By Updated: 13 Nov, 2025 11:45 AM

delhi blast tourism industry hit foreign bookings temporarily drop

दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार को हुए विस्फोट के बाद देश के यात्रा और पर्यटन उद्योग में हलचल दिख रही है। सुरक्षा चिंताओं और अमेरिका-ब्रिटेन द्वारा जारी यात्रा परामर्शों के चलते विदेशी पर्यटकों की कुछ बुकिंग रद्द या स्थगित की जा सकती हैं। हालांकि,...

बिजनेस डेस्कः दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार को हुए विस्फोट के बाद देश के यात्रा और पर्यटन उद्योग में हलचल दिख रही है। सुरक्षा चिंताओं और अमेरिका-ब्रिटेन द्वारा जारी यात्रा परामर्शों के चलते विदेशी पर्यटकों की कुछ बुकिंग रद्द या स्थगित की जा सकती हैं। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि यह असर केवल अल्पकालिक रहेगा क्योंकि पीक टूरिस्ट सीजन की शुरुआत हो चुकी है।

इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) के अध्यक्ष रवि गोसाईं ने बताया कि अमेरिका, ब्रिटेन और पश्चिमी यूरोप के पर्यटक ऐसी घटनाओं पर संवेदनशील प्रतिक्रिया देते हैं, जिससे यात्राओं में अस्थायी कमी आ सकती है। वहीं, स्टेविस्टा और सरोवर होटल्स जैसी कंपनियों ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बुकिंग सामान्य बनी हुई है और कोई बड़ी रद्दीकरण लहर नहीं आई है।

नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास और ब्रिटेन के एफसीडीओ ने अपने नागरिकों को भारत में सतर्क रहने की सलाह दी है। ब्रिटिश परामर्श में भारत-पाक सीमा से 10 किलोमीटर के भीतर और जम्मू-कश्मीर क्षेत्र (जम्मू शहर को छोड़कर) यात्रा से बचने की चेतावनी दी गई है।

फेडरेशन ऑफ एसोसिएशंस इन इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी (FAITH) के महासचिव राजीव मेहरा ने कहा कि यह घटना झकझोरने वाली जरूर है, पर इसे एक अलग घटना के रूप में देखा जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि विदेशी पर्यटकों के आगमन पर इसका दीर्घकालिक असर नहीं पड़ेगा।

उद्योग के प्रतिनिधियों का कहना है कि इस समय सबसे जरूरी है पर्यटकों के भरोसे को कायम रखना और सुरक्षा उपायों को और सख्त करना। उन्होंने सरकार और पर्यटन निकायों से बेहतर समन्वय और त्वरित कार्रवाई की अपील की है ताकि भारत की सुरक्षित पर्यटन छवि बनी रहे।
 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!