Edited By jyoti choudhary,Updated: 31 Oct, 2025 10:16 AM

सप्ताह के आखिरी दिन सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले गुरुवार को भी दोनों कीमती धातुओं के भाव टूटे थे। आज लगातार दूसरा दिन है जब गोल्ड-सिल्वर खरीदने वालों को राहत मिली है। हालांकि गोल्ड की कीमत अभी 1,20,000 रुपए के...
बिजनेस डेस्कः सप्ताह के आखिरी दिन सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले गुरुवार को भी दोनों कीमती धातुओं के भाव टूटे थे। आज लगातार दूसरा दिन है जब गोल्ड-सिल्वर खरीदने वालों को राहत मिली है। हालांकि गोल्ड की कीमत अभी 1,20,000 रुपए के पार है। खबर लिखे जाने के समय MCX पर सोने का भाव 0.16 फीसदी लुढ़क कर 1,21,309 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। चांदी की बात करें तो ये 0.28 फीसदी टूटी है, जोकि 1,48,427 रुपए प्रति किग्रा पर कारोबार कर ही है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है।
सोना 1,000 रुपए गिरकर 1,23,400 रुपए पर, चांदी 3,300 रुपए चढ़ी
बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,000 रुपए की गिरावट के साथ 1,23,400 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार के बंद भाव 1,23,800 रुपए प्रति 10 ग्राम से 1,000 रुपए गिरकर 1,22,800 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गई। स्थानीय सर्राफा बाजार में, पिछले बाजार सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,24,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
हालांकि, बृहस्पतिवार को चांदी की कीमतें 3,300 रुपए बढ़कर 1,55,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गईं। सर्राफा संघ के अनुसार, बुधवार को चांदी की कीमत 1,51,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने उम्मीद के मुताबिक ब्याज दरों में एक चौथाई अंक की कटौती की लेकिन संकेत दिया कि आगामी दिसंबर की बैठक में दरों में एक और कटौती की बाजार की उम्मीदें जल्दबाजी वाली हो सकती हैं।'' गांधी ने आगे कहा कि इस घटनाक्रम के कारण अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल और डॉलर में बढ़ोतरी हुई, जिससे सर्राफा पर दबाव बढ़ा।
विश्लेषकों ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ संभावित व्यापार समझौते पर टिप्पणी के बाद वाशिंगटन और चीन के बीच तनाव कम होने से सोने की सुरक्षित निवेश की अपील पर और असर पड़ा। हालांकि, बृहस्पतिवार को चांदी की कीमतें 3,300 रुपए बढ़कर 1,55,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गईं।