Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Jan, 2026 10:28 AM

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन (5 जनवरी) सोने-चांदी की कीमतों में उछाल जारी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 1,37,325 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। चांदी की बात करें तो इसमें 2.86 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई...
बिजनेस डेस्कः सप्ताह के पहले कारोबारी दिन (5 जनवरी) सोने-चांदी की कीमतों में उछाल जारी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 1,37,325 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। चांदी की बात करें तो इसमें 2.86 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है, ये 2,43,085 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। इंटरनेशन मार्केट में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है।
कितने पहुंचे Gold के दाम?
स्पॉट गोल्ड का दाम 1.5% बढ़कर $4,395.35 प्रति औंस पर रहा, जो एक हफ्ते से ज्यादा के ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। बुलियन 26 दिसंबर 2025 को $4,549.71 के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था। वहीं फरवरी डिलीवरी के लिए अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 1.8% बढ़कर $4,405.40 हो गया।