Gold Silver Crash: 3,724 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी भी हुई क्रैश

Edited By Updated: 21 Oct, 2025 03:19 PM

gold becomes cheaper by rs 3 724 silver also crashes

दिवाली के मौके पर देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोना और चांदी के दामों में तेज गिरावट देखने को मिली। कारोबारी सत्र के दौरान सोने की कीमतें करीब 3% गिर गईं, जबकि चांदी के दाम मिनटों में लगभग ₹9,500 प्रति किलोग्राम तक सस्ते हो...

बिजनेस डेस्कः दिवाली के मौके पर देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोना और चांदी के दामों में तेज गिरावट देखने को मिली। कारोबारी सत्र के दौरान सोने की कीमतें करीब 3% गिर गईं, जबकि चांदी के दाम मिनटों में लगभग ₹9,500 प्रति किलोग्राम तक सस्ते हो गए। विशेषज्ञों के अनुसार, चांदी में मुनाफा वसूली शुरू हो गई है।

इसके अलावा, अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वार्ता और आने वाले दिनों में फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती की संभावना ने भी इस गिरावट में योगदान दिया। फेस्टिव डिमांड कम होने का असर भी कीमतों पर दिखाई दिया।

सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट

  • वायदा बाजार में सोने की कीमतें ₹3,724 प्रति 10 ग्राम गिरकर ₹1,26,900 पर आ गईं।
  • लाइफ टाइम हाई से सोने के दाम ₹5,394 तक टूट चुके हैं।
  • दोपहर 2:30 बजे सोना ₹2,273 की गिरावट के साथ ₹1,28,351 पर ट्रेड कर रहा था।
  • बाजार बंद होने पर सोना ₹1,28,000 पर बंद हुआ।
  • स्पेशल ट्रेडिंग के दिन सोना ₹1,28,200 पर ओपन हुआ, जबकि एक दिन पहले नॉर्मल ट्रेडिंग में यह ₹1,30,624 पर बंद हुआ था।

चांदी भी हुई क्रैश

  • चांदी के दाम लगभग ₹9,479 प्रति किलोग्राम गिरकर ₹1,48,508 पर पहुंच गए।
  • शुक्रवार को चांदी ने ₹1,70,415 प्रति किलोग्राम का रिकॉर्ड बनाया था।
  • अब तक चांदी के दामों में ₹21,907 की गिरावट दर्ज की गई।
  • स्पेशल ट्रेडिंग में चांदी ₹1,54,951 पर ओपन हुई, दोपहर 2:35 बजे ₹7,336 गिरकर ₹1,50,651 पर आ गई, और बाजार बंद होने के बाद ₹1,50,000 पर बंद हुई।

विशेषज्ञों की राय

हिंदुस्तान जिंक के अनुसार, साल के अंत तक चांदी के दाम $54–55 प्रति ओंस तक स्थिर रह सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह गिरावट मुनाफा वसूली, वैश्विक मार्केट अनिश्चितता और कम फेस्टिव डिमांड की वजह से आई है। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!