हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 66% बढ़कर 5,284 करोड़ रुपए

Edited By Updated: 20 May, 2025 04:22 PM

hindalco industries  net profit in march quarter rises 66 to rs 5 284 crore

आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख धातु कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 66 प्रतिशत बढ़कर 5,284 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी का जनवरी-मार्च 2024 में मुनाफा 3,174 करोड़ रुपए रहा था। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की ओर से जारी बयान...

नई दिल्लीः आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख धातु कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 66 प्रतिशत बढ़कर 5,284 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी का जनवरी-मार्च 2024 में मुनाफा 3,174 करोड़ रुपए रहा था। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की ओर से जारी बयान के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 64,890 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले साल समान अवधि में 55,994 करोड़ रुपए थी। वहीं समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 16,002 करोड़ रुपए और परिचालन आय बढ़कर 2,38,496 करोड़ रुपए रही। 

कंपनी के प्रबंध निदेशक सतीश पई ने कहा, ‘‘हिंडाल्को ने वित्त वर्ष 2024-25 में सर्वकालिक उच्च प्रदर्शन किया जो मजबूत परिचालन क्षमता, लागत अनुशासन और हमारे सभी व्यवसायों में निरंतर गति से प्रेरित रहा।'' इस बीच, कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी ईएमआईएल माइंस एंड मिनरल रिसोर्सेज लिमिटेड (ईएमएमआरएल) के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। 

सूचना के अनुसार, निदेशक मंडल ने ‘‘शेयर खरीद समझौते पर अमल करके बांधा कोयला ब्लॉक की पट्टाधारक ईएमएमआरएल में 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। कंपनी का रणनीतिक उद्देश्य अपनी ‘अपस्ट्रीम' क्षमताओं को दोगुना करना है।''
 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!