Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Jun, 2025 12:07 PM

देश का सबसे बड़ा निजी बैंक 8 जून 2025 को अपने सिस्टम मेंटेनेंस और अपग्रेड के चलते UPI समेत कई अहम सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रखने जा रहा है। इस अवधि में ग्राहकों को डिजिटल ट्रांजैक्शन करते समय दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
बिजनेस डेस्कः UPI Downtime: यदि आप HDFC बैंक के ग्राहक हैं और डिजिटल लेनदेन का उपयोग करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। देश का सबसे बड़ा निजी बैंक 8 जून 2025 को अपने सिस्टम मेंटेनेंस और अपग्रेड के चलते UPI समेत कई अहम सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रखने जा रहा है। इस अवधि में ग्राहकों को डिजिटल ट्रांजैक्शन करते समय दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
UPI डाउनटाइम: कब और कितनी देर?
HDFC बैंक ने जानकारी दी है कि 8 जून 2025 (रविवार) को सुबह 2:30 बजे से लेकर सुबह 6:30 बजे तक उसकी UPI सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी यानी इस चार घंटे की अवधि में ग्राहक UPI के जरिए कोई लेनदेन नहीं कर पाएंगे– चाहे वो व्यक्ति से व्यक्ति ट्रांसफर हो, मर्चेंट पेमेंट या अन्य गैर-वित्तीय लेनदेन।
किन सेवाओं पर पड़ेगा असर?
UPI डाउनटाइम के दौरान निम्न सेवाएं प्रभावित होंगी:
- HDFC बैंक के बचत और चालू खातों से UPI लेनदेन
- HDFC बैंक RuPay क्रेडिट कार्ड से UPI
- HDFC मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से लेनदेन
- थर्ड-पार्टी ऐप्स जैसे Google Pay, PhonePe और Paytm
- मर्चेंट UPI ट्रांजैक्शन और कुछ अन्य डिजिटल सेवाएं
क्या सेवाएं रहेंगी चालू?
बैंक ने यह स्पष्ट किया है कि निम्नलिखित सेवाएं सामान्य रूप से कार्य करेंगी:
ATM से लेनदेन
- डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग
- नेट बैंकिंग के ज़रिए बैंकिंग सेवाएं
ग्राहकों के लिए सुझाव
- जरूरी UPI लेनदेन 8 जून को सुबह 2:30 बजे से पहले निपटा लें
- डाउनटाइम के दौरान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या नकद भुगतान का विकल्प चुनें
- बैंक की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर नियमित अपडेट पर नजर रखें