बांग्लादेश को भारत का झटका, जूट और कपड़ा उत्पादों के आयात पर बैन

Edited By Updated: 28 Jun, 2025 05:31 PM

india gives a shock to bangladesh ban on import of jute and textile products

भारत सरकार ने बांग्लादेश से भूमि मार्गों के माध्यम से आने वाले जूट उत्पादों और बुने हुए कपड़ों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम भारत-बांग्लादेश के बीच हालिया तनावपूर्ण संबंधों के बीच उठाया गया है। अब इन वस्तुओं का आयात केवल महाराष्ट्र के...

बिजनेस डेस्कः भारत सरकार ने बांग्लादेश से भूमि मार्गों के माध्यम से आने वाले जूट उत्पादों और बुने हुए कपड़ों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम भारत-बांग्लादेश के बीच हालिया तनावपूर्ण संबंधों के बीच उठाया गया है। अब इन वस्तुओं का आयात केवल महाराष्ट्र के न्हावा शेवा बंदरगाह के माध्यम से ही किया जा सकेगा।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रतिबंधित वस्तुओं में जूट, फ्लैक्स टो और अपशिष्ट, बास्ट फाइबर, सिंगल और मल्टीपल यार्न, बिना ब्लीच किए बुने कपड़े शामिल हैं।

किन्हें नहीं होगा यह प्रतिबंध लागू

सरकार ने यह भी साफ किया कि बंदरगाह को लेकर प्रतिबंध, भारत से नेपाल और भूटान जाने वाले बांग्लादेशी सामानों पर लागू नहीं होंगे। बांग्लादेश से नेपाल और भूटान के माध्यम से भारत में इन उत्पादों के दोबारा निर्यात की अनुमति नहीं दी जाएगी। डीजीएफटी ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर किसी भी भूमि बंदरगाह से बांग्लादेश से आयात की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, इसकी अनुमति सिर्फ न्हावा शेवा बंदरगाह के जरिये दी गई है। बांग्लादेश से भारत में कुछ वस्तुओं के आयात को तत्काल प्रभाव से रेगुलेट किया जाता है। इससे पहले अप्रैल और मई में भारत ने बांग्लादेश से आयात पर इसी तरह के प्रतिबंधों की घोषणा की थी। 

बांग्लादेश को दी गई ट्रांसशिपमेंट सुविधा वापस 

17 मई को भारत ने पड़ोसी देश से रेडीमेड गारमेंट और प्रोसेस्ड खाद्य वस्तुओं जैसे कुछ वस्तुओं के आयात पर बंदरगाह बैन लगा दिए थे। 9 अप्रैल को भारत ने नेपाल और भूटान को छोड़कर मध्य पूर्व, यूरोप और अन्य देशों में विभिन्न वस्तुओं के निर्यात के लिए बांग्लादेश को दी गई ट्रांसशिपमेंट सुविधा वापस ले ली। इन उपायों की घोषणा बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस द्वारा चीन में दिए गए विवादास्पद बयानों की पृष्ठभूमि में की गई थी। यूनुस द्वारा अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं पर हमलों को रोकने में विफल रहने के बाद भारत-बांग्लादेश संबंधों में नाटकीय रूप से गिरावट आई है।

भारत-बांग्लादेश व्यापार पर असर

  • FY 2023-24 में द्विपक्षीय व्यापार: $12.9 अरब
  • भारत का निर्यात: $11.46 अरब | आयात: $2 अरब
  • बांग्लादेश, खासतौर पर कपड़ा क्षेत्र में, भारत का प्रमुख प्रतिस्पर्धी बना हुआ है।
     

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!