भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 14 नवंबर से होगा शुरू

Edited By Updated: 12 Nov, 2025 01:24 PM

india international trade fair begins on november 14th

भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) 14 नवंबर से यहां भारत मंडपम में शुरू होगा। आधिकारिक बयान के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), चीन, ईरान, दक्षिण कोरिया और मिस्र सहित 12 देशों के विदेशी प्रदर्शक 14 दिन चलने वाले इस मेले में हिस्सा लेंगे।...

नई दिल्लीः भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) 14 नवंबर से यहां भारत मंडपम में शुरू होगा। आधिकारिक बयान के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), चीन, ईरान, दक्षिण कोरिया और मिस्र सहित 12 देशों के विदेशी प्रदर्शक 14 दिन चलने वाले इस मेले में हिस्सा लेंगे। इसमें कहा गया कि मेला, भारत के उद्योग की ताकत एवं उसके उत्पादों की गुणवत्ता प्रदर्शित करने का एक प्रमुख मंच है। इस वर्ष मेले का विषय ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत' है। 

भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) ने बयान में कहा कि बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश ‘साझेदार राज्य' के रूप में भाग लेंगे जबकि झारखंड को ‘फोकस' राज्य के रूप में चुना गया है। मेले का समय सुबह 10 बजे से शाम साढ़े सात बजे तक रहेगा। भैरों रोड की ओर तीन व चार और मथुरा रोड पर छह व 10 नंबर प्रवेश द्वार से लोग आवाजाही कर सकते हैं। 

व्यावसायिक दिन 14 से 18 नवंबर के बाद इसे 19 से 27 नवंबर तक आम जनता के लिए खोला जाएगा। बयान में कहा गया कि भारत मंडपम के द्वारों पर टिकट की बिक्री नहीं होगी। टिकट डीएमआरसी के 55 मेट्रो स्टेशन पर की जाएगी। इसे दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के ‘सार्थी' ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भी खरीदे जा सकेंगे। इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजन को निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!