भारतीय अर्थव्यवस्था पुन: मजबूती की राह लौट रही है: गडकरी

Edited By Updated: 20 Jul, 2021 11:03 AM

indian economy is again on the path of strength gadkari

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत ने पूरी एकजुटता के साथ कोविड-19 का सामना किया है और अर्थव्यवस्था फिर मजबूती की राह पर लौट रही है। उन्होंने उद्योग संगठन सीआईआई द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आयोजित एक कार्यक्रम को...

नई दिल्लीः केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत ने पूरी एकजुटता के साथ कोविड-19 का सामना किया है और अर्थव्यवस्था फिर मजबूती की राह पर लौट रही है। उन्होंने उद्योग संगठन सीआईआई द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यापार इकाइयों से उनके कर्मचारियों का टीकाकरण करने का आह्वान करते हुए कहा कि यह उनकी सामाजिक जिम्मेदारी है। 

मंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, हम मजबूत और दृढ़ रहे हैं तथा कोविड महामारी का पूरी एकजुटता से सामना किया है।" उन्होंने कहा, "मुझे बहुत उम्मीद है कि बुरा समय पीछे छूट गया है और जैसा कि आपको कई आर्थिक संकेतकों और रिपोर्ट से पता चला होगा कि हम आर्थिक दशा में सुधार की राह पर मजबूती से बढ़ रहे हैं।" गडकरी ने साथ ही कहा कि सरकार का लक्ष्य डीजल के आयात पर होने वाले खर्च को कम करना और खतरनाक वायु प्रदूषण को रोकना है। भारतबेंज ने विद्युत ट्रक पेश किया है। बस और ट्रक के लिए सीएनजी एक सस्ता और कम प्रदूषण वाला व्यावहारिक विकल्प बनता जा रहा है। 

उन्होंने कहा, "इस समय डीजल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर है जो ठेकेदारों और डेवलपर पर बोझ है।" उन्होंने कहा कि विद्युत वाहनों में लगने वाली लीथियम-आयन बैटरी का 81 प्रतिशत मूल्य (विनिर्माण में मूल्य वर्धन) भारत में ही किया जा सकता है। यही नहीं ‘मेरा प्रयास है कि लीथियम-आयन के विकल्प के रूप में एल्युमिनियम-आयन, जस्ता-आयन, सोडियम-आयन बैटरी तैयार हो।' 

गौरतलब है कि लीथियम-आयन के लिए आयात निर्भरता ज्यादा है। इसके अलावा मंत्री ने कहा कि भारत में अतिरिक्त बिजली का उत्पादन हो रहा है और सौर जनित बिजली से शून्य कार्बन उत्सर्जन तथा निर्माण गतिविधियों में भारी बचत सुनिश्चित हो सकती है। उन्होंने विनिर्माताओं से एलएनजी से चलने वाले निर्माण यंत्र बनाने की अपील की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!