वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बीच 'मजबूती' से टिके रहने की ओर भारतीय अर्थव्यवस्था: आरबीआई बुलेटिन

Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 May, 2025 03:49 PM

indian economy on track to  remain strong  amid global economic

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने मई महीने का बुलेटिन जारी किया है, जिसमें वैश्विक आर्थिक वृद्धि को "नाज़ुक" बताया गया है, जबकि भारतीय अर्थव्यवस्था को 'मजबूत और लचीला' करार दिया गया है। बुलेटिन में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर व्यापारिक तनाव, नीतिगत...

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने मई महीने का बुलेटिन जारी किया है, जिसमें वैश्विक आर्थिक वृद्धि को "नाज़ुक" बताया गया है, जबकि भारतीय अर्थव्यवस्था को 'मजबूत और लचीला' करार दिया गया है। बुलेटिन में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर व्यापारिक तनाव, नीतिगत अनिश्चितता और कमजोर उपभोक्ता भावना अब भी आर्थिक विकास की राह में बाधाएं बने हुए हैं।

हालांकि, इन सभी चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था ने स्थायित्व और लचीलापन दिखाया है। रिपोर्ट के अनुसार, "व्यापार और शुल्क-संबंधी अनिश्चितता के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था स्थिर बनी हुई है।" अप्रैल महीने में औद्योगिक और सेवा क्षेत्र से जुड़े कई उच्च-आवृत्ति संकेतकों ने सकारात्मक गति बरकरार रखी है।

अमेरिका ने दी टैरिफ से राहत

बुलेटिन में अमेरिका द्वारा 9 अप्रैल को घोषित 90 दिनों की 'टैरिफ पर रोक' का उल्लेख किया गया है। यह रोक सभी देशों पर लागू होगी, सिवाय चीन के। इससे वैश्विक बाजारों को राहत मिली है। बता दें कि 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिसे 'लिबरेशन डे' घोषणा कहा गया।

हालांकि, बाद में टैरिफ में अस्थायी राहत की खबर ने वैश्विक वित्तीय बाजारों में गिरावट को थामने का काम किया। बुलेटिन के अनुसार, "घरेलू विकास के प्रति आशावाद और अमेरिका द्वारा शुल्क उपायों पर अस्थायी रोक की खबर ने अप्रैल के मध्य तक वित्तीय बाजारों में उल्लेखनीय सुधार ला दिया।"

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!