Gold Reserve Indian Households: भारतीय परिवारों के पास इतना टन सोना, जानकर रह जाएंगे हैरान

Edited By Updated: 27 Sep, 2025 01:31 PM

indian families have so many tons of gold you will be surprised to know

भारत में सोने का क्रेज ही कुछ अलग है। शादी और त्योहारों में सोने-चांदी के गहनों के बिना अवसर अधूरा माना जाता है, वहीं लोग खास मौकों पर एक-दूसरे को सोने के गहने गिफ्ट भी करते हैं। सोना न केवल शुभ माना जाता है, बल्कि सुरक्षित निवेश के रूप में भी इसकी...

बिजनेस डेस्कः भारत में सोने का क्रेज ही कुछ अलग है। शादी और त्योहारों में सोने-चांदी के गहनों के बिना अवसर अधूरा माना जाता है, वहीं लोग खास मौकों पर एक-दूसरे को सोने के गहने गिफ्ट भी करते हैं। सोना न केवल शुभ माना जाता है, बल्कि सुरक्षित निवेश के रूप में भी इसकी मांग काफी अधिक है। एक रिसर्च एनालिस्ट के मुताबिक, भारत के परिवारों के पास लगभग 25,000 टन सोना है, जो दुनिया के किसी अन्य देश के निजी गोल्ड रिजर्व से कहीं अधिक है। केवल एक साल में भारत में सोने के जरिए संपत्ति में लगभग 750 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ।

भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है। अमेरिकी, जर्मनी, चीन और अन्य देशों के सेंट्रल बैंक रिजर्व भी भारतीय परिवारों के निजी सोने के बराबर नहीं हैं। सोना भारतीयों के लिए सिर्फ निवेश नहीं, बल्कि आर्थिक सुरक्षा और पारंपरिक महत्व का प्रतीक भी है। महंगाई, आर्थिक अनिश्चितता और मुद्रा में उतार-चढ़ाव के बीच सोना परिवारों के लिए हमेशा एक भरोसेमंद ढाल रहा है।

शादियों और त्योहारों के मौसम में इसकी डिमांड और भी बढ़ जाती है। गांवों में लोग कई बार सोने को बैंक में गिरवी रखकर अपनी जरूरतें पूरी करते हैं। वैश्विक कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद, भारत चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का उपभोक्ता बना हुआ है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!