IPO पर निवेशकों का जबरदस्त क्रेज, पहले दिन फुल सब्सक्राइब हो गए 5 इश्यू

Edited By Updated: 11 Sep, 2025 12:09 PM

investors  tremendous craze on ipo 5 issues got fully subscribed

भारत का IPO बाजार लगातार गर्म बना हुआ है। बुधवार को एक साथ 5 IPO खुले और निवेशकों ने जमकर बोली लगाई। सभी इश्यू कुछ ही घंटों में फुल सब्सक्राइब हो गए। इनमें से तीन IPO ने केवल 4 घंटे में करीब ₹2,700 करोड़ जुटा लिए।

बिजनेस डेस्कः भारत का IPO बाजार लगातार गर्म बना हुआ है। बुधवार को एक साथ 5 IPO खुले और निवेशकों ने जमकर बोली लगाई। सभी इश्यू कुछ ही घंटों में फुल सब्सक्राइब हो गए। इनमें से तीन IPO ने केवल 4 घंटे में करीब ₹2,700 करोड़ जुटा लिए।

Urban Company को डबल से ज्यादा बोली

टेक-आधारित होम सर्विसेज कंपनी Urban Company को दोपहर तक 10.7 करोड़ शेयरों के मुकाबले 20.4 करोड़ से ज्यादा बोलियां मिलीं। ₹98–103 के प्राइस बैंड पर यह लगभग ₹2,109 करोड़ की बुकिंग बनती है, जबकि कंपनी का टारगेट सिर्फ ₹1,900 करोड़ था।

Dev Accelerator को 3.5 गुना सब्सक्रिप्शन

फ्लेक्स वर्कस्पेस सॉल्यूशंस फर्म Dev Accelerator को 1.31 करोड़ शेयरों के इश्यू के मुकाबले 4.57 करोड़ बोलियां मिलीं। शुरुआती घंटों में ही कंपनी ने ₹280 करोड़ जुटा लिए, जो उसके टारगेट से लगभग दोगुना है।

Shringar House Mangalsutra को भी मजबूत रिस्पॉन्स

जूलरी कंपनी Shringar House Mangalsutra ने भी तेजी से पूरा सब्सक्रिप्शन पार कर लिया। 1.70 करोड़ शेयरों के मुकाबले 2.03 करोड़ बोलियां मिलीं। ₹165 की ऊपरी कीमत पर यह लगभग ₹335 करोड़ का निवेश दर्शाता है, जबकि इश्यू साइज ₹401 करोड़ था।

IPO मार्केट में लिक्विडिटी की लहर

इन तीनों IPO ने मिलकर कुछ ही घंटों में लगभग ₹2,700 करोड़ जुटा लिए। ये इश्यू 12 सितंबर तक खुले रहेंगे।

भारत लगातार दुनिया के सबसे सक्रिय IPO बाजारों में से एक बना हुआ है। 2024 में जहां ₹1.5 लाख करोड़ जुटाए गए थे, वहीं 2025 में भी उत्साह बरकरार है। Primedatabase के अनुसार, सेबी अब तक लगभग ₹1.14 लाख करोड़ के इश्यू को मंजूरी दे चुका है और ₹1.64 लाख करोड़ के ऑफर अनुमति के इंतजार में हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!